जिले के राजपुर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एनआरसीवार्ड में मरीजों और छोटे बच्चों के लिए खराब भोजन दिया जा रहा है।
.
21 और 22 नवंबर को जब मरीजों को भोजन परोसा गया। तो चावल में इल्लियां और चीटियां निकली। शिकायत के लिए मरीज जब ठेकेदार समूह के मालिक के पास पहुंचे तो भोजन परोसने वाले ने शिकायतकर्ताओं के साथ अभद्रता की।
इसी किचन में मरीजों को भोजन बनाया जाता है।
परिजन बोले- चावल में निकल रहीं इल्लियां
बच्चों के इलाज के लिए आए परिजन में से अलका चौहान निवासी बागड़ी ने बताया कि मैं 10 दिन से राजपुर अस्पताल में मेरे बच्चे के इलाज के लिए आई हूं। 10 दिन से मुझे भरपेट भोजन नहीं दिया गया है। हम यहां पर इलाज के लिए आते है। भोजन दिया भी जाता है, तो चावलों में इल्ली, कंकड़ और चीटियां दिखाई देती हैं। जिसकी शिकायत हमने बीएमओ डॉ. देवेंद्र रोमड़े को की है।
बीएमओ ने मरीजों बात कर मिलने वाले खाने के बारे में पूछा।
बीएमओ ने बनाई जांच कमेटी, तीन में देगी रिपोर्ट
बीएमओ डॉ. रोमड़े ने बताया कि मरीजों ने भोजन को लेकर कई बार शिकायत की है। जिसके चलते मैंने किचन और भोजन सामग्री का निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि मरीज को मेन्यू अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। खराब भोजन दिया जा रहा है।
मैंने एक जांच कमेटी का गठन किया है। जिसमें चार मेंबर हैं। डॉ. आरके दुबे, सुनील मोदी, सुनीता सिस्टर इसकी जांच करेंगी। जो अगले दो-तीन दिन में एक रिपोर्ट बनाकर मुझे सौंपेंगे। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बीएमओ डॉ. रोमड़े ने किचन में खाद्य पदार्थों की जांच की।
#रजपर #असपतल #म #मल #रह #खरब #भजन #परजन #बलचवल #म #इललयऔरचटयनकल #बएमओन #बनई #जच #कमट #Barwani #News
#रजपर #असपतल #म #मल #रह #खरब #भजन #परजन #बलचवल #म #इललयऔरचटयनकल #बएमओन #बनई #जच #कमट #Barwani #News
Source link