0

राजपूत समाज के उच्च शिक्षित युवाओं का परिचय सम्मेलन: देशभर से आईं 1500 से अधिक प्रविष्टियां, रंगीन फोल्डर का विमोचन – Indore News

राजपूत समाज का 32वां युवक -युवती परिचय सम्मेलन 5 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे मयंक ब्लू वाटर पार्क इंदौर में आयोजित किया जाएगा। राजपूत समाज चेतना मंडल के संयोजक रतनसिंह राजपूत अध्यक्ष गजराजसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष राजेशसिंह तोमर एवं महासचिव सत्येंद्रसिंह

.

महिला प्रकोष्ठ की संयोजक अनुराधा चौहान, अध्यक्ष मोनिका बेस तथा महिला प्रकोष्ठ की सचिव कीर्ति चौहान ने बताया कि एमआईजी कॉलोनी स्थित कार्यालय रतन केमिस्ट पर युवकों की 882 प्रविष्टियां एवं युवतियों की 497 प्रविष्टियां प्राप्त हुई है, जिनमें 27 डॉक्टर ,92 इंजीनियर, 150 एमबीए, तथा 17 सी ए की प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। यह सभी प्रविष्टियां मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ से प्राप्त हुई है। कुछ प्रविष्टियां विदेश से भी प्राप्त हुई हैं।

युवा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर चैतन्य देव सिंह सिसोदिया, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उदय सिंह पवार युवा प्रकोष्ठ के महासचिव रजत सिंह भदोरिया ने बताया कि इस अवसर पर “परिणय दर्पण” स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें युवक एवं युवतियों के रंगीन फोटो सहित संपूर्ण जानकारी भी दी गई है। “परिणय दर्पण” पंजीकृत सदस्यों को निःशुल्क वितरित की जाएगी।

प्रचार प्रमुख भरत सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष चंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन का एवं मेधावी छात्र-छात्राओं सम्मान किया जाएगा। मीडिया प्रभारी विनोद सिंह चौहान ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी स्वजातीय बंधुओं को ठहरने- ,भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fintroduction-conference-of-highly-educated-youth-of-rajput-society-134193506.html
#रजपत #समज #क #उचच #शकषत #यवओ #क #परचय #सममलन #दशभर #स #आई #स #अधक #परवषटय #रगन #फलडर #क #वमचन #Indore #News