21 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी
- कॉपी लिंक
के.सी. बोकाडिया आज का अर्जुन, तेरी मेहरबानियां, लाल बादशाह और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।
हिंदी फिल्मों के वेटरन फिल्म मेकर के.सी. बोकाडिया काफी समय से फिल्म सिटी बनाने को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी के टेंडर के लिए बोली लगाई थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। फिर उनकी मुलाकात राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हुई।
भजनलाल शर्मा भी चाहते थे कि राजस्थान में फिल्म सिटी बनाई जाए। उन्होंने के.सी. बोकाडिया के प्रपोजल को मानकर जयपुर में जमीन आवंटित करने की घोषणा भी कर दी। के.सी. बोकाडिया भी जमीन की रजिस्ट्री करने को तैयार थे, लेकिन ऐन मौके पर बात बन नहीं पाई।
के.सी. बोकाडिया ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में भजनलाल सरकार से सवाल किया है कि जब सब कुछ सही जा रहा था, तो अंत में ऐसा क्या हुआ कि मामला बन नहीं पाया? बोकाडिया के मुताबिक, राजस्थान में फिल्म सिटी बनाने से वहां के लोकल कलाकारों को मंच मिलेगा। राज्य में टूरिज्म बढ़ेगा, साथ ही रोजगार के भी मौके पैदा होंगे।
के.सी. बोकाडिया से बातचीत …
सवाल- सबसे पहले फिल्म सिटी वाले इस प्रोजेक्ट के बारे में बताइए? जवाब– मेरा हमेशा से एक सपना था कि जीते जी एक विशाल फिल्म सिटी बनाऊं। वहां ऐसे अरेंजमेंट करूं, जिसकी कोई परिकल्पना भी न सके। हम हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी और मुंबई की फिल्म सिटी देखते हैं। हम ऐसी ही एक फिल्म सिटी नॉर्थ इंडिया में क्यों नहीं बना सकते।
पहले मैंने उत्तराखंड के देहरादून में फिल्म सिटी बनाने की सोची। इसके लिए वहां के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात हुई। बातचीत सकारात्मक रही, लेकिन किन्हीं वजहों से बात आगे नहीं बढ़ी। हालांकि, अभी भी वहां से ऑफर है। यह बात 2021 की है।
फिर अप्रैल 2022 में मेरी मुलाकात उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से हुई। मैं अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में यूपी गया हुआ था।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/collage-98_1738942591.jpg)
सवाल- फिर यूपी में फिल्म सिटी बनाने वाले आइडिया का क्या हुआ? जवाब– योगी आदित्यनाथ से मिलकर मैं काफी प्रभावित हुआ। वे मुझे फोकस्ड इंसान लगे। हमारी नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी के बारे में विस्तार से बात हुई। फिर सरकार ने इसका टेंडर निकाला। 4 कंपनियों ने इसके लिए बोली लगाई।
मेरे अलावा बोनी कपूर, अक्षय कुमार और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की कंपनियों ने भी बोली लगाई। जनवरी 2024 में इसका परिणाम आया। इसमें बोनी कपूर की जीत हुई। हम दूसरे नंबर पर रहे। इसी बीच अगस्त 2024 में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से मिलने का इत्तेफाक हुआ।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/collage-99_1738942639.jpg)
सवाल- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी से बात करके क्या निष्कर्ष निकला? जवाब- भजनलाल शर्मा जी भी चाहते थे कि राजस्थान में फिल्म सिटी बने। मैंने उनके सामने फिल्म सिटी बनाने वाली बात रखी। उन्होंने कहा कि आप जमीन देखिए, मैं तो राजी हूं। उसी दिन 2-3 घंटे के अंदर हमने जमीन भी देख ली। मुझे एक जमीन पसंद भी आ गई। सीएम साहब ने कहा कि अब आप आइए और यहां फिल्म सिटी बनाइए। सब कुछ सही जा रहा था, तभी पता नहीं क्या हुआ कि मामला रुक गया। बीच में किसने क्या किया, मुझे समझ नहीं आया।
मैं तो आपके जरिए भजनलाल जी से पूछना चाहता हूं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को रोक दिया। मेरे साथ-साथ वे भी तो चाहते थे कि राजस्थान में फिल्म सिटी बने। यह सपना सिर्फ मेरा नहीं, उनका भी था।
सवाल- ऐसा क्या हुआ कि मामला ठंड पड़ गया, क्या भजनलाल जी से दोबारा बात हुई? जवाब- सीएम तो नहीं, लेकिन नीचे वाले अधिकारियों ने बड़ी अजीब बात बोली जो मुझे सही नहीं लगी। हालांकि, मैं किसी का नाम नहीं लूंगा। मैं उस वक्त पैसे देने को तैयार था। 24 घंटे के भीतर जमीन की रजिस्ट्री करने को भी तैयार था। मैं लीज पर जमीन नहीं ले रहा था, उसका पूरा भाव दे रहा था। जितनी डिमांड थी, उतना पैसा देने को रेडी था।
इतना सब कमिटमेंट के बावजूद रुकावट क्यों आई, यह समझ से परे है। हालांकि, मैं अभी भी तन मन धन से इस प्रोजेक्ट के लिए तैयार हूं। जब सुनने में आता है कि बोकाडिया साहब के पास पैसे नहीं हैं, या उनकी बैलेंस शीट खाली है, तब मुझे काफी बुरा लगता है। यह बात मैं तब सहन करता, जब मैं सच में पैसा देने में असमर्थ होता।
![भजनलाल शर्मा 2023 में पहली बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/collage-100_1738942727.jpg)
भजनलाल शर्मा 2023 में पहली बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने।
सवाल- राजस्थान में फिल्म सिटी बनाने की चाहत क्यों, अन्य जगह क्यों नहीं? जवाब– मैं राजस्थान का रहने वाला हूं। इस जगह ने मुझे बहुत कुछ दिया है, अब बदले में मैं यहां के लिए कुछ करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग इस जगह को आगे चलकर फिल्म सिटी के लिए भी जानें। ऐसी व्यवस्था करना चाहता हूं कि यहां हॉलीवुड लेवल की फिल्में शूट हो जाएं। साथ ही, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी बनाना चाहता हूं। यहां के लोकल कलाकारों को काम देना चाहता हूं।
वर्ड क्लास होटल बनाना चाहता हूं। जैसा आप कश्मीर में डल लेक देखते हैं, यहां उसका रेप्लिका बनाना चाहता हूं, ताकि फिल्म मेकर्स को कश्मीर न जाना पड़े। अगर यहां फिल्म सिटी बनी, तो टूरिज्म कितना बढ़ेगा, सरकार को कितना फायदा होगा, यह भी तो सोचना चाहिए।
—————————
Source link
#रजसथन #म #फलम #सट #बनन #मर #सपन #फलम #मकर #क.स #बकडय #बल #भजनलल #न #सहमत #दखई #लकन #बच #म #रकवट #डल #गई
2025-02-08 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Frajasthan-film-city-k-c-bokadia-vs-bhajan-lal-sharma-govt-134432579.html