0

राजस्थान में PV सिंधु की शादी की PHOTOS: उदयपुर में समारोह के बाद आज हैदराबाद में रिसेप्शन; एयरपोर्ट का वीडियो आया – Udaipur News

झीलों की नगरी उदयपुर में बैडमिंटन चैम्पियन पीवी सिंधु की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ​सीक्रेट रखी गई इस शादी के आयोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं।

.

उदयसागर झील स्थित होटल रैफल्स में शनिवार को महिला संगीत और रविवार को पारंपरिक दक्षिण भारतीय शादी समारोह में सिंधु वेंकट दत्ता साईं के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। शादी के बाद सोमवार को वे अपने पति के साथ यहां से रवाना हुईं।

तेलंगाना में हैदराबाद एयरपोर्ट पर नजर आए वेंटक दत्ता और पीवी सिंधु।पीवी सिंधु ने नारंगी रंग का सूट पहना था। हालांकि इस जोड़े ने अभी तक आधिकारिक तस्वीरें साझा नहीं की।

सोशल मीडिया पर पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता का वीडियो सामने आया, जिसमें वे हैदराबाद एयरपोर्ट से निकलते हुए दिख रहे हैं। वहां मौजूद यात्रियों और विजिटर्स ने अपने मोबाइल के कैमरे में नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें और वीडियो लिए और शुभकामनाएं दीं।

उदयपुर के रैफल्स होटल में विवाह समारोह की तस्वीरें…

उदयपुर के रैफल्स होटल में पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता की शादी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे यूपी योगा एसोएिशन के चेयरमैन नीरज सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने एक्स पर फोटो शेयर किया।

उदयपुर के रैफल्स होटल में पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता की शादी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे यूपी योगा एसोएिशन के चेयरमैन नीरज सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने एक्स पर फोटो शेयर किया।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी सपरिवार शादी में शामिल हुए थे। नव विवाहित जोड़े तो शुभकामनाएं देते मंत्री गजेंद्र सिंह।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी सपरिवार शादी में शामिल हुए थे। नव विवाहित जोड़े तो शुभकामनाएं देते मंत्री गजेंद्र सिंह।

उदयपुर में शादी के दौरान पीवी सिंधु ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि उनके दूल्हे ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी थी। दोनों ने समारोह की एक तस्वीर साझा की। सिंधु और वेंकट दत्ता आज (24 दिसंबर) हैदराबाद में एक रिसेप्शन देंगे।

उदयपुर की 3 लोकेशन पर हुईं रस्में, सजावट में राजस्थानी झलक

  • सिंधु के वेडिंग फेस्टिव की शुरुआत 20 दिसंबर को संगीत कार्यक्रम के साथ हुई थी। अगले दिन हल्दी, पेल्लिकुथुरु और मेहंदी की रस्में हुईं।
  • उदयपुर के रैफल्स होटल में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने भी शादी की थी। शादी समारोह उदयपुर में 3 अलग-अलग जगहों पर हुआ। इसके लिए झील महल, लीला महल और जग मंदिर को चुना गया।
  • सजावट में राजस्थानी झलक देखने को मिली। हर मेहमान को नाव से समारोह स्थल पहुंचाया गया। मेहमानों के लिए कई तरह के राजस्थानी और मेवाड़ी डिश रखे गए।
रैफल्स होटल की लोन में बैठी पीवी सिंधु

रैफल्स होटल की लोन में बैठी पीवी सिंधु

होटल के गेट पर ये हैशटैग साइन भी लगाया गया था

होटल के गेट पर ये हैशटैग साइन भी लगाया गया था

शादी में आने वाले रिश्तेदारों के स्वागत के लिए होटल के एंट्री पाॅइंट को इस तरह से सजाया।

शादी में आने वाले रिश्तेदारों के स्वागत के लिए होटल के एंट्री पाॅइंट को इस तरह से सजाया।

Source link
#रजसथन #म #सध #क #शद #क #PHOTOS #उदयपर #म #समरह #क #बद #आज #हदरबद #म #रसपशन #एयरपरट #क #वडय #आय #Udaipur #News
2024-12-24 02:40:01
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Frajasthan%2Fudaipur%2Fnews%2Fsee-pictures-of-pv-sindhu-getting-married-in-udaipur-reception-in-hyderabad-today-134174488.html