सनी जन्म से हाथ और पैर से दिव्यांग, जब परिवार ने साथ छोड़ा तो 7 साल की उम्र में आत्महत्या की इच्छा लिए रेलवे प्लेटफॉर्म के नीचे मरने चला गया, जान तो बच गई लेकिन ट्रेन से एक पैर कट गया। अब मरने से भी डर लगने लगा तो इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर के बाहर बैठ
.
इस दौरान उज्जैन के सेवाधाम आश्रम में किसी ने सूचना दी और सनी को आश्रम लाया गया। एक साल कटे पैर का उपचार चला। सनी ने इस स्थिति से लड़ने या डरने की जगह उसे अपनाते हुए जीवन जीना शुरू किया। सनी की कहानी सभी के लिए प्रेरणादायक है…
सनी ने शुरुआत में आश्रम के छोटे-छोटे काम किए व नई चीजें सिखी। एक पैर कटने और हाथ-पैर पूर्ण विकसित नहीं होने से काम नहीं होने पर परेशानी भी आई लेकिन धीरे-धीरे खुद को दिमागी रूप से खुद को आत्मनिर्भर बनाया। आज सनी 29 साल का है और पिछले 6 साल से सेवाधाम आश्रम की ऑटोमेटिक लॉन्ड्री का इंचार्ज है।
शादी हो गई और दो बच्चे भी हैं। सनी ने अपने अंदर छुपी कला की पहचान की उस कला को दिशा देने में काम भी कर रहा है। सनी एक गायक भी है। सनी ने कोई प्रशिक्षण नहीं लिया लेकिन सनी कई बड़े कार्यक्रमों में भाग ले चुका है और अब इंडियन आइडल के माध्यम से टीवी पर आना चाहता है।
दिल्ली, गोवा जैसे बड़े-बड़े शहरों में गाने के लिए जाता है सनी सनी ने बताया 2013 से गायकी शुरू की। भोपाल में राज्यपाल के सामने प्रस्तुति दी। राज्यपाल रामनरेश यादव ने गाना सुनकर घर भी बुलाया था। दिल्ली, गोवा, बेंगलुरु जैसे बड़े-बड़े शहरों तक जा चुका हूं। सनी मुस्लिम है। सनी कई भजन सुनाता है। सनी ने बताया कि मैं सभी धर्म मानता हूं। मुझे भजन गाना बहुत पसंद है लेकिन सबसे ज्यादा बजरंगबली के भजन गाता हूं। मेरा सपना है कि मैं एक दिन स्टार बनूं, इंडियन आइडल पर गाना है और टीवी में दिखना है।
काम संभालने के साथ गाने की बेहतर प्रस्तुति देता है
सेवाधाम के संस्थापक सुधीर भाई ने बताया हमारे पास जब सनी आया था, तब उसका उपचार करवाया और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरे प्रयास किए। आज वह आश्रम का काम संभालने के साथ ही कई कार्य करता है।
#रजयपल #क #समन #द #चक #परसतत #जदग #स #मल #दसर #मक #क #गल #लग #आज #सन #बन #गयक #Ujjain #News
#रजयपल #क #समन #द #चक #परसतत #जदग #स #मल #दसर #मक #क #गल #लग #आज #सन #बन #गयक #Ujjain #News
Source link