राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंगलवार को शहडोल जिले का दौरा करेंगे। वे सुबह 9 बजे भोपाल स्टेट हैंगर से निकलेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से शहडोल के जमुई हेलीपैड पहुंचेंगे।
.
राज्यपाल का मुख्य कार्यक्रम पंडित शंभुनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी में होगा। वे सुबह 11:30 से दोपहर 1 बजे तक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद वे ग्राम धुरवार जाएंगे। यहां वे पीएम जनमन आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे। एक लाभार्थी के घर दोपहर का भोजन भी करेंगे। धुरवार में एक घंटे का प्रवास करने के बाद वे दोपहर 2:15 बजे जमुई हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। वहां से वे छतरपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshahdol%2Fnews%2Fgovernor-mangubhai-patel-will-come-to-shahdol-tomorrow-134532777.html
#रजयपल #मगभई #पटल #कल #शहडल #आएग #यनवरसट #क #दकषत #समरह #म #शमल #हग #धरवर #गव #म #करग #भजन #Shahdol #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/shahdol/news/governor-mangubhai-patel-will-come-to-shahdol-tomorrow-134532777.html