0

राज्यमंत्री की माता शारदा दर्शन संकल्प पदयात्रा 3 से: इटौरा के चंडी देवी मंदिर से होगा शुभारम्भ, कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर आयोजन – Satna News

सतना जिले के रैगांव क्षेत्र की विधायक व नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी विधानसभा क्षेत्र से मैहर के माता शारदा मंदिर तक पदयात्रा करेंगी। वे मैहर पहुंच कर त्रिकूट पर्वत पर विराजीं माता शारदा के दर्शन करेंगी और फिर मैहर में ही एक सभा के

.

रविवार को भरहुत नगर स्थित भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने अपने पद यात्रा कार्यक्रम की जानकारी साझा की। इस दौरान सतना जिला भाजपा के सदस्यता अभियान प्रभारी धर्मेंद्र सिंह बिसेन ,महामंत्री रमाकांत गौतम , जिला मंत्री कामता पांडेय एवं श्यामलाल गुप्ता श्यामू भी मौजूद रहे।

राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने बताया कि रैगांव क्षेत्र से विधायक के तौर पर अपने निर्वाचन के एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने मैहर तक पदयात्रा करने का निर्णय लिया है। यह पदयात्रा 3 दिसंबर को प्रातः 10 बजे सोहावल मोड़ के आगे रैगांव क्षेत्र के इटौरा में स्थित चंडी माता मंदिर से शुरू होगी। रामवन गमन पथ के तौर पर नए बने सतना – मैहर बाईपास मार्ग से होते हुए यात्रा उंचेहरा पहुंचेगी। पहला पड़ाव उंचेहरा में होगा। अगले दिन 4 दिसंबर को यात्रा पूर्वान्ह 11 बजे उचेहरा रेस्ट हाउस से शुरू होगी और दोपहर 3 बजे मैहर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। राज्यमंत्री की माता शारदा दर्शन संकल्प पदयात्रा शाम 7 बजे देवी जी धाम पहुंचेगी जहां माता शारदा के दर्शन – पूजन कर रैगांव विधायक आशीर्वाद प्राप्त करेंगी।

राज्य मंत्री प्रतिमा ने बताया कि एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने माता शारदा के दरबार तक पदयात्रा करने का संकल्प लिया था। पदयात्रा में सतना और मैहर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों तथा भाजपा नेताओं – कार्यकर्ताओं को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। उत्साहित कार्यकर्ताओं एवं अन्य आमजनों ने यात्रा का जगह – जगह स्वागत करने की तैयारी की है। इस दौरान उन्होंने एक वर्ष में रैगांव क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया।

#रजयमतर #क #मत #शरद #दरशन #सकलप #पदयतर #स #इटर #क #चड #दव #मदर #स #हग #शभरमभ #करयकल #क #एक #वरष #पर #हन #पर #आयजन #Satna #News
#रजयमतर #क #मत #शरद #दरशन #सकलप #पदयतर #स #इटर #क #चड #दव #मदर #स #हग #शभरमभ #करयकल #क #एक #वरष #पर #हन #पर #आयजन #Satna #News

Source link