राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने बुधवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान राज्यसभा सांसद सोलंकी ने 105 साल से बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन परियोजना की मंजूरी पर निमाड़ क्षेत्र की जनता की ओर से रेल मंत्री
.
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने रेल मंत्री से बातचीत में कहा- यह रेलवे लाइन निमाड़ क्षेत्र के करीब पांच आदिवासी जिलों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। हमारे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर है और हमारे भविष्य के लिए अपार संभावनाएं रखती है। उन्होंने आगे कहा- परियोजना की मंजूरी से न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि हमारे आदिवासी समुदायों के जीवन पर भी इसका परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा।
इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन परियोजना की मंजूरी पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद पत्र सौंपा।
यह हमें कुशल और विश्वसनीय रेल सेवाएं प्रदान करेगी। तेजी से आवश्यक संसाधनों तक पहुंच होगी। इसके साथ ही व्यापार, व्यवसाय के सुगम अवसर पैदा करके हमारे आदिवासी भाई-बहनों के लिए रोजगार उपलब्ध होगा। जिससे आर्थिक विकास को तेजी मिलेगी।
इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने इंदौर-मनमाड़ नवीन रेल लाइन परियोजना की भूमि अधिग्रहण सहित अलग-अलग तकनीकी विषयों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जानकारी ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद डॉ. सोलंकी को तय समय पर रेलवे प्रोजेक्ट को पूरी करने के लिए भरोसा भी दिया।
गौरतलब है कि इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना की स्वीकृति के लिए पूर्व में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने संसद सत्र के दौरान प्रश्नकाल, शून्यकाल, ध्यान आकर्षण और पत्राचार के माध्यम से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस परियोजना की जल्द स्वीकृति मांग करते आए थे।
इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने एक और नवीन नवीन रेल परियोजना खंडवा व्हाया खरगोन, धार, अलीराजपुर की स्वीकृति के लिए भी मांग की है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbarwani%2Fnews%2Frajya-sabha-mp-solanki-met-railway-minister-vaishnav-134219940.html
#रजयसभ #ससद #सलक #न #रल #मतर #वषणव #स #मलकत #क #इदरमनमड़ #रलव #लइन #परयजन #क #मजर #पर #धनयवद #पतर #सप #Barwani #News