सतना के रैगांव से विधायक और प्रदेश की नगरीय प्रशासन और आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी की लगभग 50 किलोमीटर लंबी संकल्प पदयात्रा का बुधवार शाम मां शारदा के दर पर समाप्त हुई।
.
राज्य मंत्री का 1 साल का अपना कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने मंगलवार को सतना के सोहावल मोड़ स्थित चंडी माता मंदिर से पदयात्रा शुरू की थी।
रात उचेहरा में रहा था पड़ाव
सतना से शुरू हुई राज्य मंत्री की पदयात्रा रात में उचेहरा पहुंच चुकी थी। यहीं पर पदयात्रा का पड़ाव रखा गया। सुबह उचेहरा से पदयात्रा फिर प्रारम्भ हुई। इसके बाद मैहर जिले में प्रवेश के बाद जीत नगर में यात्रा भोजन के लिए कुछ देर रुकी।
शाम लगभग 4 बजे पदयात्रा मां शारदा की नगरी मैहर में प्रवेश की। ओइला मंदिर के सामने स्थानीय विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने पदयात्रा की अगवानी की। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत हुआ। ओइला मंदिर, घंटाघर चौक, अग्रसेन चौक होते हुए पदयात्रा त्रिकूट पर्वत स्थित मां शारदा के मंदिर पहुंची। शाम साढ़े 6 बजे राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने मां शारदा की पूजा-अर्चना के साथ अपनी संकल्प पदयात्रा का समापन किया।
आनंदमयी रही पूरी यात्रा
दैनिक भास्कर से बातचीत में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने अपनी पदयात्रा को आनंद से पूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरी क्षेत्र की जनता का साथ रहा, उसकी वजह से यात्रा आनंदमयी और भक्ति से भरी साबित हुई।
#रजय #मतर #परतम #बगर #क #पदयतर #समपत #म #शरद #क #दर #पर #पहच #सल #क #करयकल #पर #हन #पर #शर #क #थ #यतर #Maihar #News
#रजय #मतर #परतम #बगर #क #पदयतर #समपत #म #शरद #क #दर #पर #पहच #सल #क #करयकल #पर #हन #पर #शर #क #थ #यतर #Maihar #News
Source link