इंदौर. मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्र्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को आयोजित की गई। परीक्षा के लिए उज्जैन, धार, झाबुआ, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, हरदा, सीहोर, भोपाल, ग्वालियर सहित प्रदेश में 52 जिलों में 342 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 71 केंद्र अकेले इंदौर में थे। 158 पदो के लिए हुई परीक्षा के लिए 1.18 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से पहले सत्र में 83 फीसदी यानि 97900 विद्यार्थी और दूसरे सत्र में 82 फीसदी यानि 96700 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इंदौर में 25 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 22,200 विद्यार्थी पहले सत्र में और 22 हजार दूसरे सत्र में शामिल हुए। यानि इंदौर में कुल 88 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
Source link
#रजय #सव #पररभक #परकष2025 #मडरट #लवल #क #थ #पपर #ट #द #पइट #पछ #गए #सवल #Patrika #News
https://www.patrika.com/news-bulletin/state-service-preliminary-examination-2025-the-paper-was-of-moderate-level-to-the-point-questions-were-asked-19403629