0

राज्य स्तरीय खो-खो और हैंडबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत: 10 संभाग के 560 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा; विधायक​​​​​​​ बोले- टीम भावना के साथ करें बेहतर प्रदर्शन – Harda News

हरदा जिला मुख्यालय के नेहरू स्टेडियम पर शुक्रवार को 68वीं राज्य स्तरीय शालेय खो-खो और हैंडबाल प्रतियोगिता का मार्च पास्ट के साथ शुभारंभ किया गया।

.

8 से 12 नवम्बर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता और 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजन की जा रही है। जिसमें प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, सागर, शहडोल, सागर संभाग सहित जनजातीय कार्य विभाग के 560 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।

पांच दिनों तक चलने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत में बालक और बालिका वर्ग का एक एक शो मैच खेला गया। शनिवार सुबह से लॉट डालर मैच होंगे। खो-खो और हेंडबाल के लिए बालक और बालिका वर्ग की कुल 40 टीमें आई है। शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय और कन्या शाला की छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

विधायक बोले- टीम भावना के साथ करें बेहतर प्रदर्शन

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ. आरके दोगने ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ी टीम भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करें।उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़े युवा अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बड़ी कुशलता से करते हैं।

खेल हमें सकारात्मक रहते हुए कई प्रकार की समस्याओं और संकट ने निपटने का गुर सिखाते हैं। खेलों के माध्यम से टीम भावना का जो गुण विकसित होता है उससे व्यक्ति कभी विषाद को उपलब्ध नहीं होता।

जिपं अध्यक्ष बोले- खेलकूद में भी कॅरियर बना सकते है युवा

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह ने कहा कि खेलकूद में कभी किसी की हार नहीं होती अनुशासन और खेल भावना से खेलने वाले खिलाड़ियों की हमेशा जीत होती है। अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने वाले युवा को जीवन में सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि समय के साथ धारणा बदल रही है, आज न केवल शिक्षा बल्कि खेलकूद में भी युवा अपना शानदार कॅरियर बना सकते हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी किया संबोधित

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा और जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजेंद्र शाह ने भी संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं सभी कोच से कहा कि मैच में होने वाले निर्णय निष्पक्ष होने चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टर आदित्य सिंह, एसपी अभिनव चौकसे सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।

देखें आयाेजन की तस्वीरें…

#रजय #सतरय #खख #और #हडबल #परतयगत #क #शरआत #सभग #क #खलड़ #ल #रह #हससवधयक #बलटम #भवन #क #सथ #कर #बहतर #परदरशन #Harda #News
#रजय #सतरय #खख #और #हडबल #परतयगत #क #शरआत #सभग #क #खलड़ #ल #रह #हससवधयक #बलटम #भवन #क #सथ #कर #बहतर #परदरशन #Harda #News

Source link