0

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी: पीएम मोदी से मिलने पहुंची कपूर फैमिली; रणबीर-आलिया और सैफ-करीना नई दिल्ली पहुंचे

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Alia Bhatt And Kareena Kapoor Twin In Red As They Jet Off To Meet PM Modi With Ranbir Kapoor Saif Ali Khan Raj Kapoor 100th Birth Anniversary

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है, जिसे कपूर फैमिली बड़े धूमधाम से मनाने जा रही है। इसी अवसर पर आज कपूर फैमिली के मेंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे। मुंबई के कलीना प्राइवेट एयरपोर्ट से सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

रेड कलर की साड़ी में आलिया का सिंपल लुक दिखा, तो ब्लैक कलर के जोधपुरी सूट में रणबीर नजर आए।

रेड कलर की साड़ी में आलिया का सिंपल लुक दिखा, तो ब्लैक कलर के जोधपुरी सूट में रणबीर नजर आए।

पीएम मोदी से मिलने नीतू कपूर भी पुहंचीं।

पीएम मोदी से मिलने नीतू कपूर भी पुहंचीं।

रेड कलर का फ्लोरल सूट में पति सैफ के साथ नजर आईं करीना कपूर खान।

रेड कलर का फ्लोरल सूट में पति सैफ के साथ नजर आईं करीना कपूर खान।

ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली सूट में नजर आईं नीतू कपूर और करिश्मा कपूर।

ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली सूट में नजर आईं नीतू कपूर और करिश्मा कपूर।

करिश्मा ने अपने लुक को ओपन हेयर और छोटे ईयरिंग से कंप्लीट किया।

करिश्मा ने अपने लुक को ओपन हेयर और छोटे ईयरिंग से कंप्लीट किया।

आदर जैन और अनीसा मल्होत्रा भी आए नजर।

आदर जैन और अनीसा मल्होत्रा भी आए नजर।

दरअसल, राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उनकी कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#रज #कपर #क #100व #बरथ #एनवरसर #पएम #मद #स #मलन #पहच #कपर #फमल #रणबरआलय #और #सफकरन #नई #दलल #पहच
2024-12-10 10:17:12
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Falia-bhatt-and-kareena-kapoor-twin-in-red-as-they-jet-off-to-meet-pm-modi-with-ranbir-kapoor-saif-ali-khan-raj-kapoor-100th-birth-anniversary-134098557.html