रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत मैदानी में संचालित दीपू पटाखा दुकान पर रविवार रात पुलिस ने दबिश दी। मुखबिर अवैध पटाखे की भंडारण की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी। कार्रवाई कर लाखों रुपए कीमत के 12 पेटी पटाखे जब्त किए हैं।
.
नायब तहसलीदार यतीश शुक्ला और पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मैदानी पहुंचे थे, बिना लायसेंस पटाखे का भंडारण करने पर जांच कर दुकान को शील भी कर दिया।
नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने बताया कि पटाखा व्यापारियों ने बड़ी मात्रा में पटाखा खरीदा था। लेकिन उन्हें जिस भवन में भंडारित किया गया था, उस भवन के भंडारण संबंधित कोई भी दस्तावेज ना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
रविवार रात पुलिस ने पटाखे के अवैध भंडारण पर दबिश दी।
Source link
#रत #क #समय #पटख #क #अवध #भडरण #पर #दबश #घर #स #पट #आतशबज #जबत #बन #लइसस #कय #थ #भडरण #Rewa #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/rewa/news/raid-on-illegal-storage-of-firecrackers-in-rewa-on-sunday-night-133872923.html