बालाघाट में डीजीपी के निर्देश पर 23 मार्च की रात राजपत्रित अधिकारियों ने थानों का औचक निरीक्षण किया। आईजी संजयसिंह और एसपी नगेंद्रसिंह ने कोतवाली थाने पहुंचे।
.
उन्होंने थाना परिसर, हवालात की स्वच्छता और विभिन्न रजिस्टरों की जांच की। अधिकारियों ने जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर और ई-समंस के निराकरण की स्थिति देखी। साथ ही, हाईकोर्ट में केस डायरी भेजने के रिकॉर्ड की भी समीक्षा की। पिछले 3 साल की निगरानी फाइलों और क्लोजर रिपोर्ट्स की जानकारी भी ली।
डीआईजी मुकेश श्रीवास्तव ने वारासिवनी और लालबर्रा थाने का निरीक्षण किया। जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किरनापुर, लामता, कटंगी, परसवाड़ा, भरवेली, तिरोड़ी, खैरलांजी, हट्टा, मलाजखंड और बिरसा थानों का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी की कार्यप्रणाली, उनकी कवरेज और बैकअप सिस्टम की जांच की गई। अधिकारियों ने हवालात की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। थानों में रात्रि गश्त, चेकिंग और आधुनिक पुलिसिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

#रत #म #आईजडआईज #न #कय #थन #क #नरकषण #बलघट #म #दए #आधनक #पलसग #क #नरदश #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#रत #म #आईजडआईज #न #कय #थन #क #नरकषण #बलघट #म #दए #आधनक #पलसग #क #नरदश #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link