0

रात में पत्नी की हत्या कर शव कुएं में फेंका, सुबह लोगों के साथ ढूढने का करता रहा नाटक; फरारी से पहले पुलिस ने पकड़ा

लांजी में पति ने मानसिक असंतुलित पत्नी की हत्या कर शव कुएं में फेंका। आरोपित ने पुलिस को बताया कि पत्नी पर रुपयों और जमीन के लिए दबाव नहीं बन रही थी, इस कारण उसने हत्या की। पुलिस ने आरोपी दुर्गेश बिसेन को गिरफ्तार किया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 08 Dec 2024 09:58:41 PM (IST)

Updated Date: Sun, 08 Dec 2024 09:58:41 PM (IST)

पत्नी की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार।

HighLights

  1. लांजी में पति ने पत्नी की हत्या कर शव कुएं में फेंका
  2. पति बोला- रुपयों-जमीन के लिए दबाव बन रही थी
  3. पुलिस ने आरोपी दुर्गेश बिसेन को गिरफ्तार किया है

नईदुनिया न्यूज, लांजी: लांजी थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित पति को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बोरीकला में पत्नी के साथ मारपीट कर मुंह व नाक दबाकर हत्या करके शव को कुएं में फेंकने दिया था। 42 वर्षीय आरोपित दुर्गेश बोरीकला का रहने वाला है।

दिमागीय संतुलन था खराब

एक दिसंबर को महिला का शव कुएं में मिला था। तब दुर्गेश बिसेन ने थाना में पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2011 में महाराष्ट्र राज्य के ग्राम कट्टीपार डोंगरगांव जिला गोंदिया से छाया बाई के साथ सामाजिक रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। छाया का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता था।

सुबह कुएं में गिरे होने की कहानी बताई

उसके अनुसार 30 नवंबर को सुबह सात बजे सोकर उठा और अपनी पत्नी को घर में देखा, नहीं दिखी तो पड़ोस में जाकर पूछताछ किया तो पता नहीं चला। फिर अपने चाचा के लड़के जागेश्वर बिसेन, प्रमोद शरणागत तीनों घर के पीछे लगे खेत में बने कुएं में जाकर देखे तो शव दिखाई दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मारपीट कर नाक व मुंह दबाकर हत्या का खुलासा हुआ। केस दर्ज होने की जानकारी आरोपित को लगने पर वह भागने की तैयारी कर रहा था कि पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मायके में नहीं बना रही थी रुपयों के लिए दबाव

आरोपित दुर्गेश बिसेन ने पूछताछ में बताया कि पत्नी छाया बाई उसके कहे अनुसार ससुराल से रुपयों व जमीन को लेकर दबाव नहीं बना रही थीं। इसके कारण उसने पत्नी की मारपीट कर हत्या कर दी तथा घटना को आत्महत्या बताने के उद्देश्य से शव को अपने कुएं में अकेले ही फेंक दिया।

बोरीकला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से मारपीट कर मुंह व नाक दबाकर हत्या की। फिर साक्ष्य छिपाने शव को कुएं में फेंक दिया था। आरोपित को हिरासत में लिया गया। मामले में स्वजन व आसपास लोगों के भी बयान लिए जाएंगे।

अंजुल अयंक मिश्रा, एसडीओपी लांजी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbalaghat-killed-his-wife-at-night-threw-her-body-in-well-in-balaghat-police-caught-him-before-could-escape-8371756
#रत #म #पतन #क #हतय #कर #शव #कए #म #फक #सबह #लग #क #सथ #ढढन #क #करत #रह #नटक #फरर #स #पहल #पलस #न #पकड