सिवनी जिला मुख्यालय समेत कई क्षेत्रों में शनिवार रात रिमझिम हुई। इससे ठंडक बढ़ गई। वहीं, किसानों के चेहरे भी खिल गए। कुछ दिनों से लोगो को गर्मी का अहसास हो रहा था। लेकिन रात्रि हुई बारिश के बाद आज सुबह से ठंडी का अहसास लोगों को हो रहा है।
.
जिले में मौसम विभाग ने जो बारिश होने का अनुमान लगाया था वह सही साबित हुआ।हवा और बारिश ने धरती को तर कर दिया है। अधिकांश हिस्से में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आज रविवार को भी जिले में बारिश की संभावना बनी रहेगी।
जिला मुख्यालय के समीप लोनिया, तिघरा, धतुरिया, ढेंकी, फुलारा, चारगांव,मुंगवानी सहित कई और गांव में खेतों पर सुबह घना कोहरा नजर आया। वहीं, बारिश होने से किसानों ने भी राहत की सांस ली। किसानों ने कहा कि हल्की बारिश खेतों के लिए फायदेमंद है।
शनिवार रात शहर में बारिश हुई।
1 जनवरी तक नहीं होगी धान खरीदी
जिले के धान खरीदी केन्द्रों में खुले में रखे 67 हजार 550 मीट्रिक टन धान के भींगने का खतरा मंडरा गया है। मौसम विभाग ने आज रविवार को भी जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, झंझावात व वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इसके चलते शनिवार को जिला प्रशासन भी हरकत में दिखा। शनिवार को जिले के 88 खरीदी केन्द्रों में किसी केन्द्र में खरीदी नहीं हुई। आगामी एक जनवरी तक धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। फूड विभाग, नान सहकारिता विभाग, मार्कफेड के अधिकारियों ने कई केन्द्रों में जाकर स्थिति का जायजा लिया।
रात में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भी भर गया।
एडीएसओ रीता मर्सकोले ने बताया कि जिले में किसी भी उपार्जन केन्द्र में बारिश से धान को नुकसान नहीं पहुंचा है। बारिश की संभावना के चलते एक जनवरी तक धान खरीदी बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन तीन दिनों में धान की स्टेगिंग कर परिवहन करने व जहां वेयर हाउस में खरीदी हो रही है, वहां बाहर रखी धान को भीतर कराने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त अवधि में जिन किसानों के स्लाॅट बुक हैं, उनकी डेट आगे बढ़ाई जाएगी।
बारिश के कारण मंडी में रखा अनाज भीग गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fseoni%2Fnews%2Frain-at-night-cold-increased-now-134202550.html
#रत #म #बरश #अब #सरद #बढ़ #फसल #क #लए #फयदमद #मड #म #रख #अनज #भग #आज #भ #गर #सकत #ह #पन #Seoni #News