0

रात 12 बजे चैंकिंग प्वाइंट पर रुकने का इशारा किया … कार में पत्नी-छोटे बच्चे सवार और पति नशे में धुत, शहपुरा बायपास पर हादसे मां की मौत; बेटा जख्मी

मध्‍य प्रदेश में जबलपुर के मुख्य मार्गों में प्रतिदिन देर रात को लग्जारी कारें बेलगाम भाग रही हैं। सड़क पर अनियंत्रित गति से लहरा रही यह गाड़ियां दुर्घटना का जोखिम उत्पन्न कर रही हैं। चौड़ी से लेकर संकरी सड़कों पर तेज गति से कार दौड़ा रहे चालक ना केवल अपना, बल्कि दूसरों की जाने के लिए खतरा बन रहे हैं।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Mon, 11 Nov 2024 09:24:36 AM (IST)

Updated Date: Mon, 11 Nov 2024 09:24:36 AM (IST)

बीथ एनालाइजर मशीन से शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चेक करते पुलिसकर्मी: सौजन्य पुलिस कंट्रोल रूम।

HighLights

  1. नगर के मुख्य मार्गों पर भीड़ कम होेते ही लहरा रही एसयूवी गाड़ियां।
  2. लापरवाही से दुर्घटनाओं का खतरा, रोकने-टोकने पर झाड़ देते हैं रौब।
  3. नियमों की धज्जियां उड़ा फर्राटा भर रहे, पुलिस जांच अभियान चला रही।

नईदुनिया, जबलपुर (Accident In Jabalpur)। सतपुला पर रात को लगभग 12 बजे पुलिस का चैंकिंग प्वाइंट लगा था। रांझी की ओर से एक कार तेजी से आई। पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया। चालक ने तुरंत ब्रेक लगाया। कार कई मीटर आगे जाकर रुकी। पुलिस कर्मी दौड़कर गए तो चालक नशे में धुत मिला। कार में उसकी पत्नी और छोटे बच्चे सवार थे। यह मात्र एक घटना नहीं है।

लगाम कसने के लिए पुलिस चैकिंग अभियान चला रही

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभी पुलिस देर रात गश्त कर रही है। उसके बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाते सड़कों पर फर्राटा भर रहे लग्जारी कार स्वामियों एवं चालकों पर लगाम कसने के लिए पुलिस चैकिंग अभियान चला रही है।

naidunia_image

रोकने-टोकने पर झाड़ रहे रौब

एसपी सम्पत उपाध्याय की सख्ती के बाद कुछ दिनों से पुलिस की रात्रिकालीन गश्त बढ़ी है। देर रात को सड़कों से गुजरने वालों पर दृष्टि रखी जा रही है। देर रात तक अकारण घूमने-फिरने वालों के नाम-पते लिख रही है। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की जा रही है।

naidunia_image

तेज गाड़ी से चलाने के लिए टोकने पर विवाद की स्थिति

तेज गति से गुजरने वाले वाहनों को भी रोका जा रहा है। कार चालक और सवारों को तेज गाड़ी से चलाने के लिए टोकने पर विवाद की स्थिति बन रही है। कई कार चालक गति नियंत्रित करने के बजाय उल्टा पुलिस वालों पर ही रौब झाड़ रहे है। समझाइश की अनदेखी कर रहे है।

बड़ी कार और इन मार्ग पर आतंक

देर रात को लग्जरी और महंगी कारों की गति आम राहगीरों को सबसे अधिक परेशान कर रही है। सिविल लाइंस, पचपेढ़ी, माडल रोड, घमापुर-जीसीएफ, तिलहरी-गौर, सदर, ग्वारीघाट, माडल रोड, होम साइंस कालेज सहित कुछ मार्गों पर कारों की धमाचौकड़ी अधिक हो रही है। जहां, हवा की गति से रात को 11:30 बजे के बाद कारें दौड़ रही है। आमजनों की शिकायत है कि देर रात को अराजकता फैली रही कारों में युवा सवार होते है। यह नशे में होते है। लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते है।

लगातार मिल रहीं शिकायतें

देर रात को कार की चालक की लापरवाही से कुछ दिन पहले ही उखरी चौक पास एक तीन वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। जहां, चालक ने दोपहिया सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दिया। शनिवार को तिलहरी की ओर से तेज गति से आई एक कार वायएमसीए तिराहा के पास अनियंत्रित होकर बस स्थानक से जाकर टकरा गया। राइट टाउन में एक लग्जरी कार देर रात को इतनी तेजी से गुजरी कि प्रेम मंदिर और टेलीग्राफ गेट नंबर चार के पास घबड़ाकर दो दोपहिया वाहन सवार दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गए।

शहपुरा बायपास पर ट्रक ने मारी टक्कर, मां की मौत, बेटा जख्मी

शहपुरा में बाइपास रोड पर तेज रफ्तार में भाग रहे ट्रक ने रविवार दोपहर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही महिला सड़क पर गिरी और ट्रक के पहिए की नीचे आ गई। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका बेटा कई फीट तक घिसटने के कारण बुरी तरह घायल गया। उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। मामले में शहपुरा पुलिस ने ट्रक चालक पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ग्राम भमकी में रहने वाली बहन की ससुराल गया था युवक

शहपुरा पुलिस ने बताया कि ग्राम धमनी निवासी रोहित गौड़ (22) मां चन्द्राणी (40) के साथ शनिवार को ग्राम भमकी में रहने वाली बहन की ससुराल गया था। रात में वे वहीं रुके। रविवार दोपहर रोहित और चन्द्राणी घर के लिए रवाना हुए।

चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी

बाइपास रोड विमल धर्मकांटा के पास पहुंचे ही थे कि ट्रक एमपी 04 जीए 6066 के चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही चन्द्रणी बाइक से सड़क पर गिर गई। वह खुद को संभाल पाती, इसके पूर्व ट्रक का पहिया उसके सिर को कुचलता हुआ निकल गया। वहीं रोहित बाइक समेत कई फीट तक सड़क पर घिसट गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-indicated-to-stop-at-the-checking-point-at-12-oclock-in-the-night-wife-and-small-children-in-the-car-and-husband-drunk-mother-dies-in-accident-on-shahpura-bypass-son-injured-8358873
#रत #बज #चकग #पवइट #पर #रकन #क #इशर #कय #कर #म #पतनछट #बचच #सवर #और #पत #नश #म #धत #शहपर #बयपस #पर #हदस #म #क #मत #बट #जखम