0

राफेल नडाल संन्यास से पहले नीदरलैंड के खिलाफ खेलेंगे डेविस कप सिंगल्स

मलागा. लाल बजरी के बादशाह दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल डेविस कप के बाद खेल को अलविदा कह देंगे. स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी को मंगलवार को डेविस कप अंतिम आठ मैच में नीदरलैंड के खिलाफ सिंगल्स मुकाबला खेलने के लिए चुना गया था. एक दिन पहले ही ऐसी खबर सामने आई थी कि वो खुद ही सिंगल्स से बाहर रह सकते हैं. 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन का संन्यास से पहले यह आखिरी टूर्नामेंट होगा.

क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू होने से लगभग एक घंटे पहले दोनों देशों ने अपनी टीम की घोषणा की. टेनिस के महान खिलाड़ियों में शामिल 38 साल के नडाल शुरुआती सिंगल्स मैच में 80वीं रैंकिंग वाले बोटिक वान डे जैडस्चुल्प से भिड़ेंगे. इससे बाद विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज स्पेन के कार्लोस अल्काराज नीदरलैंड के 40वें रैंकिंग के खिलाड़ी टालोन ग्रिक्सपुर के खिलाफ उतरेंगे.

नडाल ने लगातार 29 डेविस कप एकल मैच जीते हैं. शुरुआती दोनों एकल मुकाबलों के बाद अगर स्कोर 1-1 से बराबर रहा तो इस टाई का फैसला युगल मैच से होगा. अल्काराज और मार्सेल ग्रैनोलर्स की जोड़ी जैडस्चुल्प और वेस्ले कूलहोफ की जोड़ी से भिड़ेगी.

FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 22:25 IST

Source link
#रफल #नडल #सनयस #स #पहल #नदरलड #क #खलफ #खलग #डवस #कप #सगलस
[source_link