0

रामनगर में घर से 1 लाख की शराब बरामद: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी – Anuppur News

रामनगर पुलिस ने ग्राम फुल्कोना से शुक्रवार को 1 लाख की शराब के साथ एक आरोपी पकड़ा है।

.

थाना प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि धनीराम विश्वकर्मा निवासी फुलकोना अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब अधिक मात्रा मे परिवहन और बिक्री के लिए रखा है l पुलिस ने घर में दबिश दी।

धनीराम मौके से फरार हो था। उसका भाई बलदेव विश्वकर्मा घर में रखी शराब की सुरक्षा में बैठा था। जिससे धनीराम के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि भाई घर के अंदर अंग्रेजी शराब काफी मात्रा मे लाकर रखा है। जिसमें ताला लगा दिया है l मुझे शराब की रखवाली करने के लिए बोला है और यह भी बोला है कि जब शराब बिकेगी, तो तुम्हें भी हिस्सा मिलेगा l ताला लगाकर चाबी अपने पास ले गए हैं l

पुलिस ने पंचनामा बनाकर दरवाजा खुलवाकर तलाशी ली। कमरे मे 14 कार्टून में और तीन प्लास्टिक की बोरियों में 150.840 लीटर शराब, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 13 हजार 130 रूपए हैं। पुलिस ने आरोपी के भाई बलदेव विश्वकर्मा पिता स्व. हीरालाल विश्वकर्मा (35) को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार आरोपी धनीराम विश्वकर्मा तलाश की जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fanuppur%2Fnews%2Fliquor-worth-rs-1-lakh-recovered-from-a-house-in-ramnagar-134001990.html
#रमनगर #म #घर #स #लख #क #शरब #बरमद #एक #आरप #गरफतर #दसर #क #तलश #जर #Anuppur #News