0

रामलीला मंचन के कार्यक्रम में पहुंचे सिंधिया: बोले- भगवान श्रीराम का जीवन सिर्फ एक कहानी नहीं, एक विचार है – Gwalior News

Share

रामलीला में बने श्रीराम और सीता जी की आरती उतारते सिंधिया।

ग्वालियर में गुरुवार रात को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फूल बाग मैदान पर आयोजित 78वें रामलीला मंचन के कार्यक्रम में पहुंचे। जहां सिंधिया ने रामलीला में बने भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की आरती उतारकर पूजा अर्चना की। इस दौ

.

फूलबाग मैदान में आयोजित रामलीला देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग।

शहर में 77 सालों से हो रहा रामलीला का मंचन

बता दें कि ग्वालियर शहर में लगातार 77 सालों से रामलीला का आयोजन होता आ रहा है। सिंधिया ने कहा कि, इस बार रामलीला का वैभव और ज्यादा पहले से बेहतर हुआ है, आने वाली 2 सालों में इस रामलीला के कार्यक्रम को और बड़ा किया जाएगा, जो कि प्रदेश ही नहीं देश की सबसे बड़ी रामलीला बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिन में विजयादशमी का महापर्व भी आ रहा है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, ऐसे में सभी भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को अच्छा बनाने में अपना योगदान दें।

रामलीला मंच के पास बन रहे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले

दशहरे पर फूलबाग रामलीला मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगा। रामलीला मंच के पास ही इन पुतलों को कारीगर 7 दिनों से तैयार कर रहे हैं। रावण का पुतला 60 फीट का बनाया जा रहा है। जबकि मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले 50-50 फीट के बनाए जा रहे हैं।

#रमलल #मचन #क #करयकरम #म #पहच #सधय #बल #भगवन #शररम #क #जवन #सरफ #एक #कहन #नह #एक #वचर #ह #Gwalior #News
#रमलल #मचन #क #करयकरम #म #पहच #सधय #बल #भगवन #शररम #क #जवन #सरफ #एक #कहन #नह #एक #वचर #ह #Gwalior #News

Source link