0

रामलीला में मेघनाथ वध का मंचन: विदिशा में सुलोचना सती की कथा ने दर्शकों को किया भावविभोर – Vidisha News

विदिशा में 124 साल पुरानी रामलीला चल रही है। सोमवार को इसमें मेघनाथ की मृत्यु और उसकी पत्नी सुलोचना की कहानी दिखाई गई। जब कुंभकरण की मृत्यु हुई, तो मेघनाथ बहुत गुस्सा हो गया। उसने राम और लक्ष्मण से लड़ाई शुरू कर दी। मेघनाथ ने अपने नागपाश (सांप जैसे ह

.

मेघनाथ की विजय के लिए किए जा रहे यज्ञ को हनुमान ने नष्ट कर दिया, जिससे क्रुद्ध होकर वो फिर से रणभूमि में लौटा। श्री राम के आदेश पर लक्ष्मण ने मेघनाथ से घमासान युद्ध किया और उसका वध कर दिया। मेघनाथ की भुजा लंका भेजी गई, जिससे पूरे नगर में शोक छा गया।

विदिशा में ऐतिहासिक रामलीला मंचन।

मेघनाथ का अंतिम संस्कार इस रामलीला की विशेषता इसकी चलित प्रस्तुति है, जहां कलाकार एक जगह स्थिर न रहकर पूरे मैदान में घूम-घूमकर अभिनय करते हैं। करुण प्रसंग में मेघनाथ की पत्नी सुलोचना श्री राम के शिविर में अपने पति का मस्तक लेने पहुंची। मेघनाथ का अंतिम संस्कार किया गया और आरती के साथ दिन की लीला समाप्त हुई। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने इस मंचन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

विदिशा में रामलीला मंचन की कुछ झलकियां…

मेघनाथ की विजय के लिए किए जा रहे यज्ञ को हनुमान ने नष्ट कर दिया।

मेघनाथ की विजय के लिए किए जा रहे यज्ञ को हनुमान ने नष्ट कर दिया।

गरुड़ ने राम-लक्ष्मण को नागपाश से मुक्त कर बचा लिया।

गरुड़ ने राम-लक्ष्मण को नागपाश से मुक्त कर बचा लिया।

मेघनाथ ने अपने नागपाश (सांप जैसे हथियार) से राम-लक्ष्मण को बांध लिया।

मेघनाथ ने अपने नागपाश (सांप जैसे हथियार) से राम-लक्ष्मण को बांध लिया।

श्री राम के आदेश पर लक्ष्मण ने घमासान युद्ध कर मेघनाथ का वध कर दिया।

श्री राम के आदेश पर लक्ष्मण ने घमासान युद्ध कर मेघनाथ का वध कर दिया।

#रमलल #म #मघनथ #वध #क #मचन #वदश #म #सलचन #सत #क #कथ #न #दरशक #क #कय #भववभर #Vidisha #News
#रमलल #म #मघनथ #वध #क #मचन #वदश #म #सलचन #सत #क #कथ #न #दरशक #क #कय #भववभर #Vidisha #News

Source link