0

रामलीला मैदान में सजी पशुओं को सजाने की दुकानें: गोवर्धन की  पूजा करने के बाद पशुओं को सजाया जाता हैं – Raisen News

रायसेन में दीपावली पर्व की तैयारियों को लेकर घर-आंगन के साथ पशुओं को सजाने की सामग्री की दुकानें भी बजार में सजी हैं। रविवार को दिवाली का आखिरी हाट बाजार लगा, जिसमें शहर के रामलीला मैदान में पशुओं को सजाने की सामग्री की दुकानों पर लोगों ने खरीदारी की

.

रामलीला मैदान में पशुओं को सजाने की सामग्री की दुकान लगाई गई।

पालतू पशुओं को सजाने की परंपरा

दुकानदारों ने बताया कि वह हर साल दीपावली से पहले बाजार में अस्थाई दुकान लगाकर पशुओं की सजावटी सामग्री बेचने आते है। दीपावली और गोवर्धन पूजा से पहले ग्रामीण क्षेत्र में लोग अपने पालतू पशुओं की भी सजावट करते है। ऐसे मे पालतू पशुओं के लिए गले की घंटी, लगाम, मोहरी, बैलों की नाथ, नजर बंद, भवर कली, पैरो के घुंघरु, रस्सी, चैन सहित अनेक प्रकार की सार सज्जा के सामान दुकानों पर बेचे जा रहे है।

#रमलल #मदन #म #सज #पशओ #क #सजन #क #दकन #गवरधन #क #पज #करन #क #बद #पशओ #कसजयजत #ह #Raisen #News
#रमलल #मदन #म #सज #पशओ #क #सजन #क #दकन #गवरधन #क #पज #करन #क #बद #पशओ #कसजयजत #ह #Raisen #News

Source link