0

राम मंदिर से निकाली पालकी यात्रा: अवंतिका नगर से संगम नगर तक भजन-कीर्तन के साथ चले श्रद्धालु, जगह-जगह हुआ स्वागत – Indore News

अवंतिका नगर स्थित श्री राम मंदिर से 21वें वर्ष की परंपरागत पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा स्कीम नंबर 51 से प्रारंभ होकर संगम नगर तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

.

महिलाओं ने भी उठाई पालकी

यात्रा में घोड़े-बग्घी के साथ-साथ युवक-युवतियां और अखाड़े शामिल रहे। महिलाएं राम भजनों पर नृत्य करती हुई चल रही थीं। मार्ग में जगह-जगह स्थानीय लोगों ने रंगोली बनाकर पालकी की आरती उतारी और पूजन किया। मंदिर के संचालक दीपक फड़नीस और रुद्र फडणवीस के अनुसार, यात्रा के दौरान बालकदास जी महाराज ने लोगों को प्रसाद और बच्चों को टॉफी वितरित की। साथ ही पूरे मार्ग में आशीर्वाद देते रहे। कार्यक्रम में बच्चियों ने अखाड़े में शानदार प्रस्तुतियां दीं।

पालकी यात्रा में दंड संचालन करते एक श्रद्धालु

पालकी यात्रा में दंड संचालन करते एक श्रद्धालु

यात्रा में प्रमुख रूप से डॉ. रमेश तागड़े, प्रवीण कवाडे, मंजूषा जौहरी, तुषार ठाकुर, सचिन मेवाड़, ललित मूल्य, कुलदीप कुशवाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। राखी फड़नीस ने बताया कि मातृशक्ति में वसुधा गाडगिल, गीता खत्री, अंजलि मेवाड़ा, मंदाकिनी दुबे, नम्रता सक्सेना, अपर्णा शर्मा समेत अन्य महिलाएं शामिल थीं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fpalki-yatra-taken-out-from-ram-temple-134397029.html
#रम #मदर #स #नकल #पलक #यतर #अवतक #नगर #स #सगम #नगर #तक #भजनकरतन #क #सथ #चल #शरदधल #जगहजगह #हआ #सवगत #Indore #News