रायकोट के गांव बुर्ज नलकिया के रहने वाले एक युवक की मनीला मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 साल के गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। युवक 2017 में विदेश गया था।
.
मृतक युवक गुरप्रीत सिंह के पिता जगरूप सिंह ने बताया कि उनका इकलौता ही बेटा था। जो अपनी जिंदगी को सेंटल करने के लिए 2017 में मनीला चला गया था। वहां जाने के कुछ समय बाद ही उसने अपना फाइनेंस का काम शुरू किया था। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसकी मौसी के बेटे की अमृतसर में शादी थी। जिसको उसके बेटे ने वीडियो कॉल से करीब 5 लाइव रह कर देखा था, लेकिन उसके बाद जब शाम को उसे फोन किया गया तो उसने फोन नहीं उठाया।
इसके बाद दो दिनों तक वह उसे फोन करते रहे, लेकिन जब उसने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने आसपास रहने वाले लोगों को फोन कर उसका हाल चाल जानने की कोशिश की गई। पड़ोसियों ने जब उसके कमरे को खोल कर देखा तो उन्होंने बताया कि गुरप्रीत सिंह मृतक हालात में पड़ा था। गुरप्रीत सिंह की मौत कैसे हुई, इस संबंध में कुछ पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी मिलते ही मनीला पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि गुरप्रीत सिंह की खेल में काफी रुचि थी। उसने जूड़ो- कराटे में कई मैडल भी जीते थे। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। जिसके चलते उसे एयरफोर्स में भी नौकरी मिल रही थी। लेकिन वह शुरू से ही विदेश में जाकर सेटल होना चाहता था। इसी के चलते वह मनीला जाकर काम करने लगा। उन्होंने बताया कि जब पिछले दिनों उनकी बेटे से बात हुई थी, तो उस ने कहा था कि वह नए साल में जरूर गांव आएगा। उसने 2017 के बाद पहली बार भारत अपने घर लौटना था।
Source link
#रयकट #क #यवक #क #मनल #म #मत #वडय #कल #पर #दख #मस #क #बट #क #शद #सल #पहल #गय #थ #वदश #Jagraon #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/ludhiana/jagraon/news/raikot-youth-dies-manila-134016000.html