रायसेन में चल रही रामलीला मेले में रविवार को लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कलाकारों ने मेघनाथ वध और सती सुलोचना की आकर्षक लीला का मंचन किया। मेघनाथ की भूमिका और सती सुलोचना की भूमिका निभाने वाले दोनों कलाकारों ने रामलीला का समां बांध दिया।
.
प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार लंका पति रावण की आज्ञा अनुसार इंद्रजीत मेघनाथ अपनी धर्मपत्नी सुलोचना के पास जाता है और कहता है कि मैं अब पिता श्री की आज्ञा से रणभूमि में युद्ध करने के लिए जा रहा हूं। मेघनाथ ने लक्ष्मण को युद्ध मैदान के लिए ललकारा। जिसके बाद दोनों ही और से रणभूमि में काफी देर तक युद्ध चलता रहा। मेघनाथ अपनी माया चला कर पूरी शक्ति युद्ध में लगा देता है, लेकिन सफलता नहीं मिलती है तो फिर रावण के पास पहुंचता है। रावण उसे फिर से रण मैदान में भेजता है। लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच जमकर युद्ध होता है। इस दौरान लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध कर देते हैं।
इस समय मेघनाथ का शीश राम दल में और हाथ की भुजा सती सुलोचना के आंगन में गिरती है। जब सखियां इसकी जानकारी सुलोचना को देती है, तो सुलोचना को विश्वास नहीं होता परंतु भुजा पर लिखा जाता है कि यह मेघनाथ है। इस प्रकार से सुलोचना को विश्वास हो जाता है।
सती सुलोचना के मार्मिक प्रसंग की लीला को सुनकर दर्शक भी भावुक हो गए। इसके बाद सती सुलोचना लंका पति रावण और मंदोदरी के पास पहुंचती है और रामा दल में जाने के लिए अनुमति मांगती है, रामलीला में इस आकर्षक प्रसंग की लीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला मैदान में मौजूद रहे। सोमवार को रामलीला में अहिरावण वध प्रसंग की लीला का मंचन किया जाएगा।
रावण वध 11 जनवरी को होगा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे मुख्य अतिथि
रामलीला समिति के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले रावण वध का मुख्य कार्यक्रम 8 जनवरी को रखा गया था, लेकिन बीच में बारिश होने के कारण एवं व्यापारियों की मांग पर अब रावण वध का मुख्य कार्यक्रम 11 जनवरी को संपन्न होगा। इसकी जानकारी देते हुए रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी एवं मीडिया प्रभारी सीएल गौर ने बताया कि रामलीला में रावण वध के मुख्य कार्यक्रम में इस बार क्षेत्र के सांसद मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में भारत सरकार में कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे।
देखें रामलीला और मेले की तस्वीरें-
#रयसन #क #रमलल #म #मघनथ #वध #क #मचन #जनवर #क #हग #रवण #वध #कदरय #मतर #शवरज #हगशमल #Raisen #News
#रयसन #क #रमलल #म #मघनथ #वध #क #मचन #जनवर #क #हग #रवण #वध #कदरय #मतर #शवरज #हगशमल #Raisen #News
Source link