0

रायसेन जिला ओलंपियाड के 32 विजेता विद्यार्थियों का सम्मान: जिला पंचायत सीईओ ने कहा- मैंने भी जमीन पर बैठकर पढ़ाई की थी – Raisen News

रायसेन में मंगलवार शाम चार बजे वन परिसर में जिला ओलंपियाड प्रतियोगिता के विजेता छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अंजु पवन भदौरिया ने की। इस अवसर पर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट

.

जिला ओलंपियाड में जन शिक्षा केंद्र स्तर से चयनित होकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा, राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले 8 छात्र-छात्राओं और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

जिला पंचायत सीईओ बोलीं- मैंने भी जमीन पर बैठकर पढ़ाई की

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अंजु पवन भदौरिया ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए और छात्रों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया, “मैं भी कक्षा 1 और 2 में सरकारी स्कूल में जमीन पर बैठकर पढ़ाई करती थी। लेकिन मेहनत और संकल्प से हर कोई अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है।”

छात्रों को बैग, वॉटर बॉटल, ट्रैक सूट, लंच बॉक्स, कंपास, टोपी दिया गया।

ओलंपियाड में हजारों छात्रों ने लिया हिस्सा

एपीसी विनीत दीक्षित ने जानकारी दी कि ओलंपियाड 2024-25 में कक्षा 2 से 8 तक के 33,862 बच्चों का पंजीकरण हुआ। इनमें से 30,435 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 3,807 छात्रों का चयन जन शिक्षा केंद्र स्तर पर हुआ।

इसके बाद, 22-23 जनवरी 2025 को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 32 श्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन किया गया। अंग्रेजी विषय में 7 विद्यार्थी राज्य स्तर के लिए चुने गए। सम्मान समारोह में छात्रों को बैग, वॉटर बॉटल, ट्रैक सूट, लंच बॉक्स, कंपास, टोपी, प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए।

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या मुंद्रा, डाइट प्राचार्य कमला कुजूर, जन शिक्षक सूर्य प्रकाश सक्सेना, कमलेश बहादुर, रघुवीर भदोरिया सहित कई अधिकारी, शिक्षक और छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

#रयसन #जल #ओलपयड #क #वजत #वदयरथय #क #सममन #जल #पचयत #सईओ #न #कह #मन #भ #जमन #पर #बठकर #पढई #क #थ #Raisen #News
#रयसन #जल #ओलपयड #क #वजत #वदयरथय #क #सममन #जल #पचयत #सईओ #न #कह #मन #भ #जमन #पर #बठकर #पढई #क #थ #Raisen #News

Source link