आदिवासी बाहुल गांव कटक और जामनझिरी की महिलाओं ने गांव में बिकने वाली अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गांव की 50-60 महिलाओं ने पूरे गांव में घूमकर उन स्थानों से अवैध शराब पकड़ी, जहां अवैध शराब बिक रही थी। छुड़ाई गई शराब को नदी के पुल पर ले जाक
.
आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद अरमे ने बताया कि गांव में अवैध रूप से शराब बिक रही है, जिससे घर का माहौल खराब हो रहा है। अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए कार्यक्रम भी रखा गया था, जिसमें राजा नीलमणि शाह भी शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। इसके बाद शराब को जब्त करने की मुहिम दोपहर बाद शुरू हुई, जो शाम तक चलती रही। पुलिस को भी गांव में बुला लिया गया था।
जिलेभर में हो रहा है प्रदर्शन
गांवों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मंगलवार को सुल्तानपुर तहसील के अमरई बेहरा, भील टोला, कमका, कोडरी टोला, अमरावद और माखनी गांव की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। यहां नारेबाजी कर जमकर विरोध दर्ज कराया। महिलाओं ने कलेक्टर से कहा अवैध शराब बिक्री से गांव के बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। पति और घर के सदस्यों को शराब की लत लग रही है। वे शराब पीकर घर आते हैं और मारपीट करते हैं, जिससे घरों में महिलाओं का रहना तक मुश्किल हो रहा है।
#रयसन #जल #म #अवध #शरब #क #बकर #क #खलफ #हललबल #गव #म #घमकर #महलओ #न #पकड #शरब #नद #म #फक #Raisen #News
#रयसन #जल #म #अवध #शरब #क #बकर #क #खलफ #हललबल #गव #म #घमकर #महलओ #न #पकड #शरब #नद #म #फक #Raisen #News
Source link