0

रायसेन मंडी में धान की रिकॉर्ड आवक: 400 ट्रॉलियों में धान लेकर पहुंचे किसान; अब तक 26 लाख क्विंटल तक की गई खरीदी – Raisen News

रायसेन कृषि उपज मंडी में धान की आवक ने नया रिकॉर्ड बनाया है। अब तक 26 लाख क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। यह पिछले साल की 18 लाख क्विंटल की तुलना में काफी ज्यादा है।

.

किसान अच्छे दाम की उम्मीद में धान रोक कर रखे थे। लेकिन भाव नहीं बढ़ने और शादी के सीजन में पैसों की जरूरत के कारण वे अब मंडी में धान बेचने को मजबूर हैं।

शुक्रवार को दशहरा मैदान में करीब 400 ट्रॉलियां धान लेकर पहुंचीं। व्यापारी अभिषेक सोनी के अनुसार एक दिन में 8 से 10 हजार क्विंटल तक की आवक हो रही है।

मंडी में धान 2200 से 2650 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर खरीदी हो रही है इस साल जिले में धान की बंपर पैदावार हुई है।

मंडी प्रबंधन का अनुमान है कि धान की आवक 15 मार्च तक जारी रहेगी। इस दौरान कुल आवक 30 लाख क्विंटल तक पहुंचने की संभावना है। यह एक नया कीर्तिमान होगा।

शुक्रवार को दशहरा मैदान में करीब 400 ट्रालियां धान लेकर पहुंचीं।

#रयसन #मड #म #धन #क #रकरड #आवक #टरलय #म #धन #लकर #पहच #कसन #अब #तक #लख #कवटल #तक #क #गई #खरद #Raisen #News
#रयसन #मड #म #धन #क #रकरड #आवक #टरलय #म #धन #लकर #पहच #कसन #अब #तक #लख #कवटल #तक #क #गई #खरद #Raisen #News

Source link