0

रायसेन माता मंदिर में लगा ठंडे खाने का भोग: शीतला सप्तमी पर माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने किया भजन-कीर्तन – Raisen News

माता मंदिर में धूमधाम से मनी शीतला सप्तमी।

रायसेन के वार्ड सात स्थित माता मंदिर में धूमधाम से मनी शीतला सप्तमी। माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

.

उन्होंने परंपरा के अनुसार माता शीतला को ठंडे खाने का भोग लगाया। इस दौरान श्रद्धालु महिलाओं ने भजन-कीर्तन भी किया।

इसके अलावा महिलाएं होलिका दहन स्थल पर भी गईं। वहां परिक्रमा करते हुए पूजा-अर्चना की। माहेश्वरी समाज की अंकिता माहेश्वरी ने बताया कि हर साल की शीतला सप्तमी पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया।

माता को ठंडे खाने का भोग लगाया गया।

#रयसन #मत #मदर #म #लग #ठड #खन #क #भग #शतल #सपतम #पर #महशवर #समज #क #महलओ #न #कय #भजनकरतन #Raisen #News
#रयसन #मत #मदर #म #लग #ठड #खन #क #भग #शतल #सपतम #पर #महशवर #समज #क #महलओ #न #कय #भजनकरतन #Raisen #News

Source link