माता मंदिर में धूमधाम से मनी शीतला सप्तमी।
रायसेन के वार्ड सात स्थित माता मंदिर में धूमधाम से मनी शीतला सप्तमी। माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
.
उन्होंने परंपरा के अनुसार माता शीतला को ठंडे खाने का भोग लगाया। इस दौरान श्रद्धालु महिलाओं ने भजन-कीर्तन भी किया।
इसके अलावा महिलाएं होलिका दहन स्थल पर भी गईं। वहां परिक्रमा करते हुए पूजा-अर्चना की। माहेश्वरी समाज की अंकिता माहेश्वरी ने बताया कि हर साल की शीतला सप्तमी पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया।
माता को ठंडे खाने का भोग लगाया गया।
#रयसन #मत #मदर #म #लग #ठड #खन #क #भग #शतल #सपतम #पर #महशवर #समज #क #महलओ #न #कय #भजनकरतन #Raisen #News
#रयसन #मत #मदर #म #लग #ठड #खन #क #भग #शतल #सपतम #पर #महशवर #समज #क #महलओ #न #कय #भजनकरतन #Raisen #News
Source link