जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया।
रायसेन जिले में आंगनवाड़ी भवन निर्माण में बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है।
.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत मानपुर के सचिव गिरजेश शर्मा ने तीन आंगनवाड़ी भवनों के लिए 8.18 लाख रुपए निकाल लिए, लेकिन भवन निर्माण नहीं कराया। वहीं, जनपद पंचायत सांची के मऊपथरई में सचिव कोक सिंह ने भी तीन आंगनवाड़ी भवनों की राशि पहले ही निकाल ली और शिकायत के बाद जल्दबाजी में घटिया सामग्री से निर्माण शुरू किया।
दोनों सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन किसी ने भी न राशि जमा की और न ही जवाब दिया। सोमवार को दोनों को निलंबित कर दिया गया। संबंधित सरपंचों को धारा 92 के तहत वसूली के निर्देश दिए गए हैं। उपयंत्री और कार्यपालन यंत्री को चेतावनी दी गई है।
#रयसन #म #आगनवड #भवन #नरमण #म #धखधड #द #पचयत #सचव #नलबतबन #नरमण #क #लख #रपए #नकल #थ #Raisen #News
#रयसन #म #आगनवड #भवन #नरमण #म #धखधड #द #पचयत #सचव #नलबतबन #नरमण #क #लख #रपए #नकल #थ #Raisen #News
Source link