रायसेन में गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में मुख्य समारोह होगा, जहां सुबह 9 बजे जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार ध्वजारोहण करेंगे।
.
कार्यक्रम में सुबह 9:05 बजे राष्ट्र धुन और सलामी के बाद परेड का निरीक्षण होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में हर्ष फायर, मार्च पास्ट, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों का प्रदर्शन भी होगा।
गणतंत्र दिवस की शाम को सागर तिराहा स्थित वन परिसर में ‘भारत पर्व’ का विशेष आयोजन किया जाएगा। शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार लोक संगीत, भक्ति गीत, सुराज और आजादी के तरानों की प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन से पूरे जिले में गणतंत्र दिवस का उत्सव और भी खास हो जाएगा।
#रयसन #म #गणततर #दवस #क #तयरय #पर #परभर #मतर #नरयण #सह #पवर #करग #धवजरहण #शम #क #हग #भरत #परव #Raisen #News
#रयसन #म #गणततर #दवस #क #तयरय #पर #परभर #मतर #नरयण #सह #पवर #करग #धवजरहण #शम #क #हग #भरत #परव #Raisen #News
Source link