रायसेन में घने कोहरे और बर्फीली हवाओं से बढ़ी सर्दी।
रायसेन में लगातार तीसरे दिन गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ है। इस दौरान विजिबिलिटी 25 मीटर रह गई है। इससे सड़कों पर वाहन चालक गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर धीमी रफ्तार में सफर करते दिखे।
.
वहीं, हिमाचल, उत्तराखंड और लद्दाख में बर्फबारी होने की वजह से बर्फीली हवाएं भी चल रही है। इसके चलते तापमान में गिरावट आ रही है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज हुआ था, जो रात तक लुढ़ककर 6 डिग्री से नीचे पहुंच गया था। इस दौरान कड़ाके की ठंड के चलते लोग जगह-जगह अलाव तापते दिख रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों की बर्फ पिघलने से शीतलहरें तेजी से बहेंगी। इसके चलते जनवरी में मौसम ठंडा रहेगा। अभी 20 से 22 दिन तक शीतलहर चलने का अनुमान है।
रायसेन से आई सुबह की तस्वीरें देखिए…
जिले में घना कोहरा।
जिले में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी का असर है।
घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है।
घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम।
पत्तों पर ओस की बूंदें।
#रयसन #म #घन #कहर #और #बरफल #हवओ #न #बढई #सरद #पर #लढककर #डगर #पहच #वजबलट #मटर #अभ #दन #और #चलग #शतलहर #Raisen #News
#रयसन #म #घन #कहर #और #बरफल #हवओ #न #बढई #सरद #पर #लढककर #डगर #पहच #वजबलट #मटर #अभ #दन #और #चलग #शतलहर #Raisen #News
Source link