रायसेन जिला पुलिस लाइन ग्राउंड में मंगलवार सुबह जनरल परेड की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने परेड का निरीक्षण कर पुलिस जवानों को शारीरिक फिटनेस और अनुशासन को लेकर मार्गदर्शन दिया। परेड में जिला पुलिस, थाना कोतवाली, सहित पुलिस लाइन के
.
बता दें, नर्मदापुरम आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार हर मंगलवार और शुक्रवार को जनरल परेड का आयोजन किया जाता है, जिसमें शुक्रवार को एसपी तो वहीं मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाता हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने परेड का निरीक्षण किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया कि पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी जिलों को मंगलवार, शुक्रवार को जनरल परेड कराने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में आज कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया था। इस तरह के कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की कार्य कुशलता एवं अनुशासन और फिटनेस में सुधार आता है।
रायसेन में मंगलवार सुबह जनरल परेड हुई।
#रयसन #म #जल #पलस #गरउड #म #जनरल #परड #ASP #न #कय #नरकषण #पलस #जवन #क #फटनस #क #लकर #दय #मरगदरशन #Raisen #News
#रयसन #म #जल #पलस #गरउड #म #जनरल #परड #ASP #न #कय #नरकषण #पलस #जवन #क #फटनस #क #लकर #दय #मरगदरशन #Raisen #News
Source link