0

रायसेन में जैन साध्वियों के साथ अभद्रता: पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार, जैन समाज ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन – Raisen News

रायसेन में जैन साध्वियों के साथ अभद्रता करने वाले 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 11 जैन साध्वियां रविवार को रायसेन जिले के गढ़ी से गैरतगंज जा रहे थे। इसी दौरान जिप्सी में सवार कुछ युवक वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने कट मारते हुए अभद्र टिप्पण

.

जैसे ही जैन समाज को इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों को नाकेबंदी करते हुए सैंडोरा चौकी के पास पकड़ लिया। एसपी पंकज पांडे ने बताया की आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

गैरतगंज थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इधर जैन समाज ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें जैन साधु-साध्वियों की संपूर्ण सुरक्षा एवं आरोपियों को कड़ा दंड देने की मांग की है।

#रयसन #म #जन #सधवय #क #सथ #अभदरत #पलस #न #लग #क #कय #गरफतर #जन #समज #न #एएसप #क #सप #जञपन #Raisen #News
#रयसन #म #जन #सधवय #क #सथ #अभदरत #पलस #न #लग #क #कय #गरफतर #जन #समज #न #एएसप #क #सप #जञपन #Raisen #News

Source link