रायसेन शहर में चल रहे रामलीला महोत्सव में शुक्रवार शाम को भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई। बारात में चारों राजकुमार एक साथ घोड़ों पर सवार होकर शहर में निकले। बारात में बड़ी संख्या में शहर वासियों ने शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई।
.
घोड़ों पर सवार चारों राजकुमार प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न जब शहर की सड़कों पर निकले तो उन्हें निहारने और उनका स्वागत करने के लिए लोग उमड़ पड़े। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रीराम बारात का स्वागत किया गया।
श्री राम बारात चोपड़ा मोहल्ला स्थित माता मंदिर से प्रारंभ हुई, जो नगर के पुरानी कोतवाली होते हुए राम जानकी मंदिर, तिपटटा बाजार, दुर्गा चौक, माता मंदिर चौराहा, महामाया चौक, सागर भोपाल तिराहा, गंज बाजार से रामलीला गेट होकर रामलीला मैदान पहुंची। इस दौरान रास्ते में दोनों और श्रद्धालु चारों राजकुमारों को देखने के साथ उनके स्वागत के लिए खड़े रहे।
नाचते-गाते निकले श्रद्धालु, भगवान राम की उतारी आरती
श्री राम बारात निकली तो लोगों ने छत से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कई स्थानों पर लोगों ने आरती उतार कर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना भी गई। ढोल ढमाकों और बैंड बाजों के साथ संगीत की धुन पर नाचते गाते हुए बाराती साथ चल रहे थे। कई स्थानों पर रंगीन आतिशबाजी भी की गई।
देखें आयोजन की तस्वीरें…
#रयसन #म #धमधम #स #नकल #भगवन #शररम #क #बरत #शहरवस #बन #बरत #जगहजगह #हई #पषप #वरष #आतशबज #भ #क #Raisen #News
#रयसन #म #धमधम #स #नकल #भगवन #शररम #क #बरत #शहरवस #बन #बरत #जगहजगह #हई #पषप #वरष #आतशबज #भ #क #Raisen #News
Source link