रायसेन के शगुन गार्डन में चले राम कथा के पांचवें दिन बुधवार शाम को धूमधाम के साथ राम बारात निकाली गई। रात शहर के मुख्य रास्ते से होती हुई कथा स्थल शगुन गार्डन पहुंची। जहां पूरे विधि-विधान और मंत्र उच्चारण के साथ भगवान राम का विवाह कराया गया।
.
इस दौरान भगवान राम और सीता के वेश में मौजूद कलाकार ने एक-दूसरे पर माला डाली तो श्रद्धालुओं ने फूल बरसाए। श्रद्धालुओं ने राम और सीता की आरती उतारी। हल्दी की रस्म भी की गई। पंडाल में आयोजक और श्रद्धालुओं ने भगवान के पैर पखारे और कथा पंडाल में भजनों की प्रस्तुति दी गई। यह कथा 12 जनवरी तक चलेगी। जगद्गुरू रामानंदाचार्च महाराज रामकथा का वाचन कर रहे हैं।
देखें राम बारात की तस्वीरें-
भगवाम राम और सीता की बारात निकाली गई।
कथा वाचन जगद्गुरू रामानंदाचार्च महाराज।
राम कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
राम बारात के दौरान श्रद्धालु नाचते नजर आए।
#रयसन #म #धमधम #स #नकल #गई #भगवन #रम #क #बरत #शरदधलओ #न #क #पषप #वरष #शगन #गरडन #म #जनवर #तक #रम #कथ #क #आयजन #Raisen #News
#रयसन #म #धमधम #स #नकल #गई #भगवन #रम #क #बरत #शरदधलओ #न #क #पषप #वरष #शगन #गरडन #म #जनवर #तक #रम #कथ #क #आयजन #Raisen #News
Source link