0

रायसेन में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे: उत्तर से आई बर्फीली हवाओं का असर, आज भी रहेगी कड़ाके की ठंड – Raisen News

उत्तर भारत में जारी बर्फबारी का असर रायसेन में देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों से मौसम में आए बदलाव के साथ आसमान में बादल छाए हुए हैं और 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं।

.

बर्फीली हवाओं के प्रभाव से दिन और रात के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को जहां दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। कड़ाके की ठंड के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से हवा की दिशा उत्तरी हो गई है। शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। हालांकि, राहत की बात यह है कि शनिवार से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। फिलहाल उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण ठंडी हवाओं का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।

बर्फीली हवाओं के कारण धूप में भी ठंड का अहसास हो रहा है।

#रयसन #म #नयनतम #तपमन #डगर #स #नच #उततर #स #आई #बरफल #हवओ #क #असर #आज #भ #रहग #कडक #क #ठड #Raisen #News
#रयसन #म #नयनतम #तपमन #डगर #स #नच #उततर #स #आई #बरफल #हवओ #क #असर #आज #भ #रहग #कडक #क #ठड #Raisen #News

Source link