0

रायसेन में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से कार चोरी: सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, कार से आया था गिरोह; पुलिस जांच में जुटी – Raisen News

रायसेन में सोमवार तड़के तीन बजे पुलिस कंट्रोल रूम के सामने घर के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई। पूरी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पांच चोर एक कार में सवार होकर आए और घर के सामने खड़ी क्रेटा कार का ताला तोड़कर ले गए।

.

कार मालिक ने थाने में चोरी की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी हुई कार सोनी परिवार की है। वह रायसेन में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने रहता है। उनकी कार घर के बाहर ही खड़ी थी।

कार से आए थे चोर

इस दौरान भोपाल की ओर से एक कार आई। जिसमें तीन से चार लोग सवार थे। इसमें से दो युवकों ने बाहर निकलकर कार का लॉक तोड़ा। इसके बाद दोनों युवक वापस अपनी कार में बैठ गए और सागर तिराहे की ओर चले गए। पांच मिनट के बाद चोर वापस आए और कार को स्टार्ट करके भोपाल की तरफ ले गए।

पहले लॉक तोड़कर चले गए, फिर 5 मिनट बाद वापस लौटकर कार चुराई।

थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे स्वप्निल सोनी ने बताया कि कार उनके चाचा मनोज सोनी ने नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तालाश शुरू कर दी है।

#रयसन #म #पलस #कटरल #रम #क #समन #स #कर #चर #ससटव #म #कद #हई #वरदत #कर #स #आय #थ #गरह #पलस #जच #म #जट #Raisen #News
#रयसन #म #पलस #कटरल #रम #क #समन #स #कर #चर #ससटव #म #कद #हई #वरदत #कर #स #आय #थ #गरह #पलस #जच #म #जट #Raisen #News

Source link