0

रायसेन में बढ़ा दिन और रात का तापमान: एक सप्ताह बाद लोगों को ठंड से मिली राहत; सुबह 10 बजे तक छाई रही धुंध – Raisen News

रायसेन में सुबह से छाई रही धुंध।

रायसेन में शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक कोहरे की धुंध छाई रही( 1 सप्ताह बाद दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है] दिन का अधिकतम तापमान 27 तो रात का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पर पहुंच गया है। हालांकि हवा की तेज गति के कारण दि

.

मौसम विभाग की माने तो अभी 3 दिन ठंड से कुछ हद तक राहत रहेगी, इसके बाद फिर दिन और रात का तापमान गिरने से ठंड बढ़ जाएगी। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। इसके गुजरने के बाद बर्फबारी होगी। जिससे उत्तरी हवाएं फिर से चलने लगेंगी। इसके बाद कड़ाके की ठंड का दौर फिर से आएगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fraisen%2Fnews%2Fday-and-night-temperature-increased-in-raisen-134152692.html
#रयसन #म #बढ #दन #और #रत #क #तपमन #एक #सपतह #बद #लग #क #ठड #स #मल #रहत #सबह #बज #तक #छई #रह #धध #Raisen #News