0

रायसेन में बोर्ड परीक्षा को लेकर प्राचार्यों से लिए सुझाव: शिक्षा विभाग ने एग्जाम की तैयारी को लेकर की समीक्षा, 185 प्राचार्य हुए शामिल – Raisen News

इस बैठक में रायसेन जिले के सातों विकासखंडों के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य शामिल हुए।

फरवरी में होने वाली एमपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को रायसेन के उत्कृष्ट विद्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में रायसेन जिले के सातों विकासखंडों के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य

.

बैठक में संयुक्त संचालक डीपीई, एचएन नेमा और सहायक संचालक जेडी ऑफिस भोपाल, विजय नेमा ने प्राचार्यों को रिजल्ट सुधारने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शिक्षकों को ये समझना जरूरी है कि बच्चों की पढ़ाई में कहां कमी है और उसे दूर किया जाए। इससे रिजल्ट में सुधार हो सकेगा। उन्होंने कहा की बच्चों को तनाव मुक्त रखने के लिए भी मार्गदर्शन देना चाहिए।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और 185 प्राचार्य मौजूद थे।

एमपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर रायसेन में समीक्षा बैठक।

#रयसन #म #बरड #परकष #क #लकर #परचरय #स #लए #सझव #शकष #वभग #न #एगजम #क #तयर #क #लकर #क #समकष #परचरय #हए #शमल #Raisen #News
#रयसन #म #बरड #परकष #क #लकर #परचरय #स #लए #सझव #शकष #वभग #न #एगजम #क #तयर #क #लकर #क #समकष #परचरय #हए #शमल #Raisen #News

Source link