0

रायसेन में मनाया जनजातीय गौरव दिवस: राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल बोले- समाज को बांटने का षड्यंत्र से सतर्क रहें – Raisen News

शुक्रवार को रायसेन के वन परिसर में भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम को राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने संबोधित किया।

.

राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि बटोगे तो कटोगे केवल समाज को बांटने का प्रयास है। आपको काटने की तैयारी है, पाकिस्तान में कोई आदिवासी नहीं बचा, कोई जनजातीय नहीं बचा। हमारे कई लोगों ने 1947 को अपनी आंखों से देखा है। किस तरीके से लाशों से भरकर ट्रेन आई थी। बंटे थे तो कटे थे, कोई नहीं बचा वहां पर।

उन्होंने कहा जो समाज को बांटने का षड्यंत्र चल रहा, उससे आप सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जन-नायक भगवान बिरसा मुंडा अपने समाज की ब्रिटिश शासकों द्वारा की गई दशा को लेकर चिंतित रहते थे। राष्ट्रीय आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाकर देशभक्ति की अलख जगाने वाले बिरसा मुंडा को इस क्रम में भगवान माना जाने लगा।

कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने कन्या पूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। साथ ही भगवान बिरसा मुण्डा के छायाचित्र पर माल्यार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।

जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की तैयारियां पूरी

कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया गया है। रायसेन जिले में भी इस अभियान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिले में इस अभियान में 92 ग्राम चिह्नांकित किए गए हैं। इन सभी ग्रामों में शासन की जनकल्याणकारी, हितग्राहीमूलक योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ जनजातीय वर्ग को दिया जाना है।

साथ ही अद्योसंरचना से जुड़े कार्य भी किए जाएंगे। इन सभी ग्रामों में सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है। जिसमें हितग्राहियों की संख्या, विकास और निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत भी सांची जनपद के 22 ग्रामों में विगत एक वर्ष में योजनाओं का हितलाभ वितरण किया गया है।

साथ ही स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनवाड़ी भवन, सड़क सहित अन्य विकास और निर्माण कार्य भी किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और आमजन उपस्थित रहे।

#रयसन #म #मनय #जनजतय #गरव #दवस #रजयमतर #नरनदर #पटल #बल #समज #क #बटन #क #षडयतर #स #सतरक #रह #Raisen #News
#रयसन #म #मनय #जनजतय #गरव #दवस #रजयमतर #नरनदर #पटल #बल #समज #क #बटन #क #षडयतर #स #सतरक #रह #Raisen #News

Source link