पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण रायसेन में मौसम बदल गया है। रात के तापमान में 5 से 6 डिग्री की गिरावट आई है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा। बीती रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान 21 किलोमीटर
.
कृषि विभाग के अनुसार यह मौसम किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर तापमान 5-6 दिन तक इसी तरह कम रहता है, तो देर से बोई गई गेहूं की फसल को लाभ मिलेगा। वर्तमान में देर से बोए गए गेहूं की बालियों में दाना भरने की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने कम तापमान से दाने का भराव अच्छा होगा और उत्पादन बढ़ने की संभावना है। जिले में लगभग 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुवाई की गई है। पहले बोए गए गेहूं की बालियों में दाना बन चुका है और अब यह पकने की अवस्था में है।
#रयसन #म #मरच #म #लट #सरद #रत #क #तपमन #डगर #तक #गर #पहड #क #बरफबर #स #हवओ #क #गत #बढ #Raisen #News
#रयसन #म #मरच #म #लट #सरद #रत #क #तपमन #डगर #तक #गर #पहड #क #बरफबर #स #हवओ #क #गत #बढ #Raisen #News
Source link