रायसेन में गुरुवार सुबह सब्जी के बगीचों में धनिया मिर्च और प्याज की फसल पर बर्फ जम गई। बीते एक सप्ताह से रात का न्यूनतम तापमान 5 से 3 डिग्री पर बना हुआ है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री पर चल रहा है। शीत लहर चलने से कंपकपा देने वाली सर्दी
.
शीतलहर के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और घर के अंदर ही रहें। ठंड में लंबे समय तक बाहर न रहें। ऊनी कपड़ों की कई परतें पहनकर सिर, गर्दन, हाथ और पैरों को ढककर रखें। विटामिन सी युक्त फल और सब्जियां खाएं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए गर्म तरल पदार्थों का सेवन करें। आस-पड़ोस में रहने वाले वृद्धजनों और बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
नाक बहना, नाक बंद होना, फ्लू और नाक से खून आने जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।
पौधों पर जमी ओस की बूंदें
बंद कमरों में अंगीठी कोयले का उपयोग न करें
कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता का खतरा बंद कमरों में अंगीठी या फायर पॉट का उपयोग करने से होता है, जिससे जान का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बंद कमरों में अंगीठी फायर पॉट का प्रयोग न करें। फ्रॉस्टबाइट के दौरान त्वचा सफेद या फीकी पड़ सकती है। कंपकंपी, मांसपेशियों में अकड़न, बोलने में कठिनाई, अधिक नींद आना, सांस लेने में कठिनाई और बेहोशी जैसे लक्षण दिख सकते हैं। यह एक मेडिकल इमरजेंसी है और इसके लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। हाइपोथर्मिया से प्रभावित व्यक्ति को तुरंत गर्म कपड़े पहनाएं और उसे गर्म स्थान पर रखें। कंबल, तौलिया या चादर से शरीर को ढकें।
सब्जी के बगीचे में जमी बर्फ
रायसेन सुबह के समय छाया कोहरा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fraisen%2Fnews%2Fharsh-winter-in-raisen-snow-frozen-in-gardens-134124952.html
#रयसन #म #रत #क #तपमन #डगर #स #कम #सबज #क #बगच #म #जम #बरफ #सवसथय #वभग #न #जर #क #ठड #स #बचव #क #लए #एडवइजर #Raisen #News