रायसेन में रामलीला महोत्सव के पहले भगवान गणेश की शोभा यात्रा निकली।
रायसेन में 25 दिन तक चलने वाला रामलीला महोत्सव शनिवार से शुरू हो गया। महोत्सव के पहले दिन भगवान गणेश की तीपट्टा बाजार में बड़े मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा भारत माता चौराहा, मुख्य बाजार से होती हुई सागर तिराहा, गंजबाजार से रामलीला मै
.
इस दौरान जिला एसडीएम मुकेश सिंह उपस्थित रहे। वहीं, परिक्रमा में रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, रामलीला संचालक राजेंद्र शुक्ला, पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा,श्री हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कृष्ण मोहन चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जमुना सेन, भाजपा नेता अशोक राठौर, पार्षद कैलाश ठाकुर, राहुल परमार, भीम बघेल, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
रामलीला महोत्सव की तस्वीरें….
#रयसन #म #रमलल #महतसव #शर #दन #तक #चलग #करयकरम #पहल #दन #भगवन #गणश #क #शभ #यतर #नकल #Raisen #News
#रयसन #म #रमलल #महतसव #शर #दन #तक #चलग #करयकरम #पहल #दन #भगवन #गणश #क #शभ #यतर #नकल #Raisen #News
Source link