0

रायसेन में साढ़े 9 करोड़ से बनेगा लॉ कॉलेज: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने किया शिलान्यास, बोले- जल्द ही यहां से डॉक्टर भी बनकर निकलेंगे – Raisen News

केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रायसेन के पठारी गांव के पास 9 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शासकीय विधि महाविद्यालय का शिलान्यास किया।

.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रायसेन जिले के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। रायसेन जिले को आदर्श जिला बनाना है। यहां विधि महाविद्यालय बनने से वकील बन कर निकलेंगे और वकील ही नहीं, जल्द ही डॉक्टर भी बन कर निकलेंगे। शीघ्र ही यहां मेडिकल कॉलेज बनेगा। वेटनरी कॉलेज भी बनाया जाएगा। इसके अलावा 100 करोड़ रुपए लागत का खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर का संस्थान भी बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा, विधि महाविद्यालय का भूमि पूजन शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, सांची जनपद अध्यक्ष अर्चना पोर्ते, कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

#रयसन #म #सढ़ #करड़ #स #बनग #ल #कलज #कदरय #मतर #शवरज #सह #न #कय #शलनयस #बल #जलद #ह #यह #स #डकटर #भ #बनकर #नकलग #Raisen #News
#रयसन #म #सढ़ #करड़ #स #बनग #ल #कलज #कदरय #मतर #शवरज #सह #न #कय #शलनयस #बल #जलद #ह #यह #स #डकटर #भ #बनकर #नकलग #Raisen #News

Source link