0

रायसेन में होली-रमजान से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च: शहर के प्रमुख मार्गों का किया भ्रमण; ASP बोले- पुलिस हर समय नागरिकों के साथ खड़ी है – Raisen News

रायसेन में आगामी त्योहारों होली और रमजान के मद्देनजर लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए पुलिस ने रविवार रात को शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खुरपुसे के नेतृत्व में यह मार्च थाना कोतवाली से शुरू हुआ। जो सागर तिराहे से शुरू होकर महामाया चौक और मुख्य बाजार से गुजरा। इसके बाद इंडियन चौराहा, पुरानी बस्ती, गंवाईपुरा होते हुए जामा मस्जिद के सामने से गुजरकर वापस थाना कोतवाली पर समाप्त हुआ।

फ्लैग मार्च शहर के मुख्य बाजार से होते हुए गुजरा।

एएसपी बोले- पुलिस हर समय नागरिकों के साथ खड़ी है

इस दौरान थाना प्रभारी संदीप चौरसिया और यातायात प्रभारी लता मालवीय समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। एएसपी खुरपुसे ने बताया कि होली, धुलेंडी और रमजान के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा की भावना जगाना और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हर समय नागरिकों के साथ खड़ी है।

यह फ्लैग मार्च शहर के नागरिकों को यह आश्वस्त करने के लिए था कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है और त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पुलिस ने नागरिकों से भी शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।

#रयसन #म #हलरमजन #स #पहल #पलस #क #फलग #मरच #शहर #क #परमख #मरग #क #कय #भरमण #ASP #बल #पलस #हर #समय #नगरक #क #सथ #खड #ह #Raisen #News
#रयसन #म #हलरमजन #स #पहल #पलस #क #फलग #मरच #शहर #क #परमख #मरग #क #कय #भरमण #ASP #बल #पलस #हर #समय #नगरक #क #सथ #खड #ह #Raisen #News

Source link