0

रायसेन में 12 फाख्ता पक्षियों का किया शिकार, फिर दावत खाते छह गिरफ्तार

रायसेन के कुदवई गांव में फार्म हाउस पर वन विभाग ने छापा मारकर 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने 12 फाख्ता पक्षियों का शिकार कर मांस पकाने की बात स्वीकार की। भारी मात्रा में हथियार और कारतूस जब्त हुए। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। फार्म हाउस पर शिकार और दावतों का सिलसिला लंबे समय से जारी था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fraisen-pigeons-were-hunted-in-raisen-then-six-arrested-for-feasting-8373401
#रयसन #म #फखत #पकषय #क #कय #शकर #फर #दवत #खत #छह #गरफतर