0

रायसेन में 12 फीट नीचे खाई में गिरी एंबुलेंस: बेगमगंज से जा रहे मरीज समेत पत्नी की मौत; बेटा और स्टाफ घायल; ट्रक की टक्कर से हादसा – Raisen News

मरीज को रायसेन जिला अस्पताल ला रही एंबुलेंस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे एंबुलेंस पुलिया से 12 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में मरीज और पत्नी की मौत हो गई वहीं, मरीज के बेटे सहित पायलट और ईएमटी घायल है। घटना मंगलवार रात करीब 1 बजे देहगांव थाना

.

देहगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में एंबुलेंस के पायलट राजकुमार और ईएमटी तेज सिंह भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस ट्रक और उसके ड्राइवर की तलाश कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ट्रक की टक्कर के बाद एंबुलेंस 12 फीट नीचे खाई में जा गिरी।

#रयसन #म #फट #नच #खई #म #गर #एबलस #बगमगज #स #ज #रह #मरज #समत #पतन #क #मत #बट #और #सटफ #घयल #टरक #क #टककर #स #हदस #Raisen #News
#रयसन #म #फट #नच #खई #म #गर #एबलस #बगमगज #स #ज #रह #मरज #समत #पतन #क #मत #बट #और #सटफ #घयल #टरक #क #टककर #स #हदस #Raisen #News

Source link