0

रायसेन में 500 जगह पर होगा होलिका दहन: पाटनदेव हनुमान मंदिर से निकलेगा जुलूस; भक्त राधा कृष्ण मंदिर में खेलेंगे फूलों की होली – Raisen News

बाजारों में रंग, गुलाल और पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं।

रायसेन में होली के त्योहार को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। आज (गुरुवार) रात को होलिका दहन किया जाएगा। शहर में करीब 50 और पूरे जिले में 500 स्थानों पर होलिका दहन की व्यवस्था की गई है।

.

रामलीला मैदान, गंज बाजार, तिपट्टा बाजार, अर्जुन नगर पाटनदेव, मुखर्जी नगर पार्क समेत कई स्थानों पर मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन होगा। शहर के रामलीला मैदान में श्री राधा कृष्ण मंदिर में फूलों से होली खेली जाएगी। बाजारों में रंग, गुलाल और पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं। त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

शहर में करीब 50 और पूरे जिले में 500 स्थानों पर होलिका दहन की व्यवस्था की गई है।

पाटनदेव हनुमान मंदिर से निकलेगा जुलूस श्री हिंदू उत्सव समिति की बैठक में होली के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। समिति के पदाधिकारी सभी होलिका दहन स्थलों पर जाकर लोगों को शुभकामनाएं देंगे। शुक्रवार को पाटनदेव स्थित हनुमान मंदिर से होली का जुलूस निकलेगा। जुलूस का समापन महामाया चौक पर होगा। यहां होली मिलन समारोह में लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देंगे। बैठक में श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष रवि खत्री, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पुलिस प्रशासन ने त्योहार को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया है। शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई है। एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने लोगों से शांति और सद्भावना के साथ होली मनाने की अपील की है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fraisen%2Fnews%2F500-places-in-raisen-holika-dahan-will-happen-134637173.html
#रयसन #म #जगह #पर #हग #हलक #दहन #पटनदव #हनमन #मदर #स #नकलग #जलस #भकत #रध #कषण #मदर #म #खलग #फल #क #हल #Raisen #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/raisen/news/500-places-in-raisen-holika-dahan-will-happen-134637173.html