शिवपुरी जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। जिले में कुल 12.08 लाख पात्र हितग्राही हैं। इनमें से अभी तक केवल 5.66 लाख लोगों ने ही ई-केवाईसी कराई है।
.
जिला आपूर्ति अधिकारी के मुताबिक, करीब 6.41 लाख हितग्राहियों का ई-केवाईसी अभी बाकी है। जिले की 687 उचित मूल्य दुकानों पर पीओएस मशीनों के जरिए यह सुविधा दी जा रही है। शासन ने 4 मार्च तक का समय दिया है।
हितग्राहियों को अपनी नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी कराना होगा। समय सीमा में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले हितग्राहियों को राशन लेने में परेशानी हो सकती है। जिन लोगों का आधार नंबर गलत दर्ज है, वे एक बार पीओएस मशीन पर सही नंबर दर्ज करवा सकते हैं।
जिला प्रशासन ने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे समय रहते ई-केवाईसी करा लें। इससे उन्हें भविष्य में राशन लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हितग्राही अपनी नजदीकी राशन की दुकान के विक्रेता से संपर्क कर सकते हैं।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2Fe-kyc-is-mandatory-for-ration-card-holders-134513610.html
#रशन #करड #धरक #क #लए #ईकवईस #जरर #मरच #तक #नह #करय #त #नह #मलग #मफत #रशन #शवपर #म #कल #लख #हतगरह #Shivpuri #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/shivpuri/news/e-kyc-is-mandatory-for-ration-card-holders-134513610.html